/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/05/34-78-82.jpg)
Weather Update( Photo Credit : News Nation)
Weather Update: मॉनसून लगभग पूरे देश को कवर कर चुका है. यही वजह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) में पिछले कुछ दिनों से उमसभरी गर्मी पड़ रही है, लेकिन कल यानी मंगलवार को कुछ इलाकों में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई. दिल्ली में कल पूरे दिन बादल छाए रहे और हवाएं चलती रही. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली में अगले 6 से 7 दिनों तक आकाश में काले बादल छाए रह सकते हैं और रह-रह कर बारिश होने की संभावना है. उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत की बात करें तो यहां 6 जुलाई तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
यह खबर भी पढ़ें- Weather: क्या होता है रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट का मतलब? मौसम विभाग कब करता है जारी
इन राज्यों में बन रहे बारिश के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, यूपी, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की रिपोर्ट में कहा गया कि साउथ इंडियन स्टेट्स में अगले 3 दिनों से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को लिए केरल के 12 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और कोल्लम के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, कर्नाटक में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. आईएमडी ने राज्य के 6 जिलों (दक्षिण कन्नड, चिकमंगलूर, शिमोगा, बेल्लारी, उत्तर कन्नड़ और बेलगाम) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तटीय राज्यों की बात करें तो गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में 6 और 7 जुवाई को भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Metro: अब दिल्ली मेट्रो में शराब की इतनी बोतलें साथ ले जा सकेंगे यात्री, जानें क्या है नियम
हरियाणा और पंजाब में 8 जुलाई तक तेज बारिश की उम्मीद
अब बात करते हैं उत्तर भारत के राज्यों की. यहां दिल्ली से सटे हरियाणा और पंजाब में 8 जुलाई तक तेज बारिश की उम्मीद है, जबकि पहाड़ी राज्यों (उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश) में अगले पांच दिनों से भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही राजस्थान में भी सात और आठ जुलाई को भारी बारिश के आसार बन रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- मॉनसून लगभग पूरे देश को कवर कर चुका है
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है
- मंगलवार को कुछ इलाकों में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई