Weather Update: दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार, पढ़ें अपने राज्यों का हाल

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में अगले पांच दिनों तक हल्की व मध्यम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 13 से 17 सितंबर के बीच हल्की बारिश की संभावना है

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में अगले पांच दिनों तक हल्की व मध्यम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 13 से 17 सितंबर के बीच हल्की बारिश की संभावना है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Weather Update

Weather Update( Photo Credit : फाइल पिक)

Weather Update Today: देश के कई राज्यों में मॉनसून ने एक बार फिर अपना रंग दिखाया है. यही वजह है कि कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से तापमान में आई गिरावट ने लोगों को गर्मी में राहत का एहसास कराया है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां तीन दिन पहले हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया था और उमसभरी गर्मी झेल रहे लोगों के चैन की सांस ली थी. लेकिन पिछले दिनों से लोगों को एकबार फिर चिलचिलाती गर्मी का सामना पड़ रहा है. सुबह सूर्य देव की उपस्थिति के साथ ही पड़ने वाली गर्मी लोगों का दम निकाल रही है. हालांकि रात में तापमान में जरूर थोड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- UP: अधेड़ ने बहू को किया प्रेग्नेंट तो पति ने बीवी को कहा अम्मी! बोला- अब तुम मेरे अब्बू की बेगम

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में अगले पांच दिनों तक हल्की व मध्यम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 13 से 17 सितंबर के बीच हल्की बारिश की संभावना है, जिसकी वजह से एकबार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं, देश की सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात हो तो यहां पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने मुश्किल खड़ी कर दी है. आईएमडी का कहना है कि यूपी के कुछ जिलों में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. बिहार में अभी 19 सितंबर तक बारिश की संभावना है. 

यह खबर भी पढ़ें- भूल जाएंगे नौकरी! आज ही शुरू करें यह बिजनेस सरकार दे रही 31 लाख की सब्सिडी

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी यहां बारिश से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.  मौसम विभाग ने मुंबई में 14 सितंबर से 19 सितंबर तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी 18 और 19 सितंबर को अधिक बारिश हो सकती है. 

Source : News Nation Bureau

Bihar Weather Update weather update today Weather Update delhi weather update Weather Update News North India weather update Rajasthan weather update Delhi NCR Weather Update
Advertisment