Weather News: दिल्ली-यूपी में गर्मी से मिलेगा छुटकारा, झमाझम बरसेंगे मेघ

Weather News Today: देश के तटीय राज्यों खासकर गुजरात में जहां चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तबाही मचा रहा है, वहीं उत्तर भारत के राज्यों में इस समय भीषण गर्मी का दौर जारी है. ऐसे में लोगों को बारिश का बेसब्री के साथ इंतजार है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Weather News

Weather News( Photo Credit : News Nation)

Weather News Today:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी का सितम जारी है. घर में घुटन और बाहर लू के थपेड़े लोगों का जीना मुहाल हो गया है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं का दौर भी जारी है, लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिल पा रही है. ऐसे मे लोगों को इंतजार है तो बस बारिश का. ऐसे में उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भीषण गर्मी के बीच कुछ राहत की खबर है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शुक्रवार को कई राज्यों में बारिश की संभावना है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Monsoon: मॉनसून को लेकर बड़ी जानकारी, दिल्ली-यूपी में इस दिन होगी बारिश

दिल्ली में आज बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं. इस दौरान मिनिमम टेंपरेचर 27 डिग्री सेल्सियस और मैग्जीमम टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली अभी एक-दो दिन तक बारिश का मौसम बना रहेगा, जबकि टेंपरेचर 40 डिग्री से नीचे ही दर्ज किया जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो लैंडफॉल के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की रफ्तार में कमी देखी जा रही है. इसके साथ ही चक्रवात के नॉर्थ-ईस्ट की तरफ बढ़ने से साउथ-साउथ-वेस्ट राजस्थान में इसका प्रभाव पड़ेगा. 

यह खबर भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से समुद्र में बढ़ी हलचल, लहरों ने लिया भयानक रूप

दिल्ली, राजस्थान, यूपी, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में भारी बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण दिल्ली, राजस्थान, यूपी, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बात करें तो यहां राजधानी लखनऊ में आज मिनिमम टेंपरेचर 30 डिग्री सेल्सियस और मैग्जीमम टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है. इसके साथ ही लखनऊ में आज बारिश के भी आसार हैं. 

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी का सितम जारी है
  • घर में घुटन और बाहर लू के थपेड़े लोगों का जीना मुहाल हो गया है
  • मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शुक्रवार को कई राज्यों में बारिश की संभावना है
delhi weather news today weather news Weather News Weather Update Rajasthan weather update North India weather update Weather News Weather Forecast weather update today delhi weather update weather news today Weather News Updates
      
Advertisment