Cyclone Biparjoy : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से समुद्र में बढ़ी हलचल, लहरों ने लिया भयानक रूप

Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय देश के तटीय राज्यों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है. चक्रवात के प्रभाव के चलते समुद्र में हलचल है और लहरें ऊंची-ऊंची उठ रही हैं. प्रशासन ने हजारों की तदाद में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

author-image
Mohit Sharma
New Update
cyclone biparjoy

cyclone biparjoy ( Photo Credit : News Nation)

Cyclone Biparjoy: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज यानी गुरुवार को गुजरात के कच्छ में टकराएगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कच्छ के जखाऊ बंदरगाह के पास टकराएगा. यही वजह है कि राज्य प्रशासन की टीम ने तटीय इलाकों में रह रहे करीम 74 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है. IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय सौराष्ट्र, कच्छ की तरफ बढ़ रहा है. यह जखाऊ से करीब 180 किमी की दूरी पर है. इसकी हवाओं की रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटे रफ्तार से चल रहा है. यह शाम तक तट पर पहुंचेगा. यह अति गंभीर चक्रवाती तूफान है. इसकी वजह से पेड, छोटे मकान, मिट्टी के घर, टिन के घरों को नुकसान हो सकता है. 

Advertisment

वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में सीमा सुरक्षा बल के आईजी रवि गांधी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात हैं और जो चक्रवात (बिपरजॉय) आने वाला है उसका असर सीमवर्ती इलाकों में है. हमारे सभी जवान अलर्ट हैं और सभी जरूरी तैयारियां की गई हैं. इस विपदा से निपटने के लिए जो भी हम प्रयास कर सकते हैं वो हम कर रहे हैं. इसके साथ ही जूनागढ़ जिले में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव के कारण समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. तटों के किनारे स्थिति घरों में समुद्र का पानी घुस गया, स्थानीय लोगों और मछुआरों के अलर्ट जारी किया गया है.

आपको बता दें कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने देश के तटीय राज्यों ( महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा ) के लिए खतरा पैदा कर दिया है. जबकि ज्यादा खतरा गुजरात के तटवर्ती इलाकों के लिए बताया जा रहा है. यही वजह है कि यहां प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया हुआ है. गुजरात कच्छ के कलेक्टर अमित अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वानुमान के मुताबिक आज शाम 4-5 बजे के बीच लैंडफॉल करेगा. जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. 47000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 6 NDRF, 3 RPF और 2 SDRF की टीम लगाई गई है. आर्मी को स्टैंड बाय पर रखा गया है. चक्रवात बिपरजॉय की वजह से द्वारकाधीश मंदिर को आज श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है.

Source : News Nation Bureau

Cyclone Biparjoy updates Cyclone Biparjoy Live updates Cyclone Biparjoy Latest Update Cyclone Biparjoy news Cyclone Cyclone Biparjoy Live Tracker Cyclone Biparjoy Live updates in hindi Cyclone Biparjoy Live Update Cyclone Biparjoy Cyclone Biparjoy Live
      
Advertisment