New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/01/weather-news-89.jpg)
Weather News( Photo Credit : फाइल पिक)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Weather News( Photo Credit : फाइल पिक)
Weather News: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस बार मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कभी फरवरी में अप्रैल जैसी गर्मी तो कभी मई में फरवरी जैसी ठंड और अब बारिश के मौसम को देखकर हर कोई हैरान है. हां, पिछले दो-तीन दिनों से तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से जरूर राहत दिलाई है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मई-जून में शुरू हुई प्री-मॉनसूनी बारिश ने गर्मी का असर कम कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ( वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ) के कारण पिछले कुछ समय से आंधी व बारिश का सिलसिला जारी है.
यह खबर भी पढ़ें- UP: शादी के लिए तैयार हो रहा था दूल्हा तभी आया हार्ट अटैक, बारात की जगह निकली अर्थी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बड़ा अपडेट दिया
मौसम की इस आंख मिचौली के साथ अगले एक हफ्ते तक मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है, इसको लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है. ऐसे में अगर सुहावने मौसम को ध्यान में रखते हुए आपने कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग की हुई है तो मौसम विभाग का ताजा अपडेट जरूर पढ़ लें. मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कल यानी 2 जून तक पिछले कुछ दिनों से एक्टिव वश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगा. जिसके जलते उत्तर भारत के हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में तेज हवाओं को साथ बारिश होती रहेगी. इसके बाद बारिश तो नहीं होगी, लेकिन आकाश में छाए बादल लोगों को गर्मी में शीतलता प्रदान करते रहेंगे. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 8 जून के बाद मौसम अपने पूराने रंग में आ जाएगा और लोगों को फिर से लू के थपेड़े झेलने होंगे.
दिल्ली एनसीआर Delhi Murder Case में नया खुलासा- साहिल ने लड़की को भेजा था एक ऑडियो मैसेज
मौसम संबंधी पूर्वानुमानों से जुड़ी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटे के भीतर कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है. इन राज्यों में पश्चिमी हिमालय, पंजाब के कुछ हिस्सों, दक्षिण कर्नाटक, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश के तटीय भागों और लक्षद्वीप शामिल हैं. जबकि दिल्ली-एनसीआर में बारिश से पहले धूलभरी आंधी चलने की संभावना है.
HIGHLIGHTS