Weather News Today: दिल्ली के कई इलाकों में बरसे बदरा, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

Weather News Today: मॉनसून देश के लगभग सभी इलाकों को कवर कर चुका है...मॉनसून की वजह से देशभर में अलग-अलग जगहों पर रह-रह कर बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
weather news today

Weather News Today( Photo Credit : News Nation)

Weather News Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में मॉनसून छा चुका है. यही वजह है कि देशभर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मॉनसून के आने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली हुई है, लेकिन ह्यूमिटिडी और उमस अभी भी परेशानी का सबब बनी हुई है. वहीं, दिल्ली में पिछले तीन दिनों से आकाश में काली घटा छाई हुई है. कल यानी बुधवार को भी आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश भी देखने को मिली. बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट से लोगों ने चुभन वाली गर्मी से चैन की सांस ली. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Tomato Price Hike: यहां पेट्रोल से महंगा बिक रहा टमाटर, जानें कब गिरेंगे भाव

दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना

इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. तापमान की बात करें तो दिल्ली में कल मैग्जीमम टेंपरेचर 36.3 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही हवा में नमी का स्तर भी 85 प्रतिशत के आसपास रहा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बारिश होने के आसार हैं.  भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार को भी दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. इसके साथ ही कई इलाकों में बारिश का अनुमान है. दिल्ली में आज मैग्जीमम टेंपरेचर 36 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 

Tomato Subsidy: अब राशन की दुकानों पर बिकेगा सस्ता टमाटर, सरकार ने सब्सिडी देने का किया ऐलान

अगले 2 दिनों में ज्यादा बारिश होने की संभावना

ओडिशा में IMD के निदेशक एच.आर. बिस्वास ने बताया कि अगले 2 दिनों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटों में मालकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तटीय क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. 

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में मॉनसून छा चुका है.
  • यही वजह है कि देशभर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है
  • मॉनसून के आने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली हुई है
delhi weather news today weather news Weather News Weather News Weather Forecast Weather News in Hindi delhi weather news today weather news today Weather News Updates monsoon delhi weather news today in hindi
      
Advertisment