/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/05/tomato-95.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
Tomato Subsidy: अगर आप तमिलनाडु से हैं तो आपको टमाटर के रेट की चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि राज्य सरकार ने टमाटर के बढ़ते रेटों को गंभीरता से लेते हुए टमाटर को सब्सिडी के दायरे में लाने का ऐलान कर दिया है. यानि आपको राशन की दुकानों पर ही टमाटर खरीदने का अवसर मिलेगा, वो भी सिर्फ 60 रुपए प्रतिकिलो. आम मार्केट की अगर बात करें तो टमाटर की कीमत प्रतिकिग्रा 160 रुपए तक पहुंच गई है. जिसके चलते आम आदमी की थाली से टमाटर गायब होता जा रहा है. क्योंकि इतना टमाटर सबके खरीदना बजट में नहीं है..
यह भी पढ़ें : Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ रूट पर इसी माह फर्राटा भरेगी RAPIDX, प्रतिदिन सफर करेंगे 8 लाख यात्री
आम जन की थाली से गायब हुआ टमाटर
दरअसल, इन दिनों टमाटर के रेटों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. मानसून आने से जहां लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. वहीं टमाटर के रेट दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. कई शहरों में तो टमाटर 160 रुपए प्रतिकिलो से उपर पहुंच गया है. हालांकि मंडी एक्सपर्ट तो यहां तक बताते हैं कि बारिश की वजह से टमाटर की आवक कम हो गई है. जिसका असर रेटों पर पड़ रहा है. कुछ दिन बाद सब सामान्य हो जाएगा. लेकिन आम लोगों को इन दिनों थाली से टमाटर पूरी तरह गायब करना पड़ रहा है.
Tamil Nadu Government starts the sale of tomatoes at a subsidised rate of Rs 60 per kg at ration shops in Chennai, as price of the vegetable soars across the country.
Visuals from a shop at Pondy Bazaar, T Nagar in Chennai.
A customer, Baby says, "From today, tomato is being… pic.twitter.com/k7vRgnZKlp— ANI (@ANI) July 5, 2023
राशन की दुकानों पर मिलेगा टमाटर
तमिल सरकार की बात करें तो टमाटर को सरकारी दुकानों पर बेचने का निर्णय लिया है. ताकि गरीब लोगों को 60 रुपए प्रति किलो में ही टमाटर मिल सके. सरकार मार्केट से महंगे रेट पर टमाटर खरीदेगी. साथ ही राज्य के लोगों को राशन कार्ड पर सस्ते रेटों पर देगी. यानि एक तरह से सरकार टमाटर पर 60 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है. ताकि लोगों को महंगे टमाटर खऱीदने में परेशानी न आए. जानकारी के मुताबिक तमिलानाडु में राशन की दुकानों पर टमाटर बिकना शुरू भी हो गया है.
HIGHLIGHTS
- राशन की दुकानों से सिर्फ 60 रुपए प्रति किलों में खरीदें टमाटर
- मार्केट में टमाटर की कीमतें 160 रुपए प्रति किलो के पार पहुंची
- आम जन की सब्जी से गायब हो गया टमाटर, सरकार की चिंता बढ़ी
Source : News Nation Bureau