IMD Issues Rainfall Alert In Many States( Photo Credit : File)
Weather Forecast: मौसम का मिजाज इन दिनों गर्म हो चला है. कई राज्यों में सूरज की तपिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मार्च के महीने में ही तापमान अपने तेवर दिखा रहा है. हालांकि इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिन तक कई राज्यों में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं. बारिश के इस दौर से कुछ इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिन यानी 20 मार्च कई राज्यों में अच्छी बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ में मध्यम बारिश के आसार हैं. आईएमडी के मुताबिक, जिन राज्यों में बारिश के आसार हैं उनमें उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, राजस्थान प्रमुख रूप से शामिल हैं.
इन इलाकों में मेहरबान रहेंगे बदरा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अगले पांच दिन गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. यहां भी हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. इसके साथ ही पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बूंदा-बांदी के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
16 से 19 मार्च के बीच लद्दाख से लेकर मुजफ्फराबाद के कई इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ बिजली कड़कने के साथ अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है.
यह भी पढ़ें - AIIMS के डॉक्टरों ने किया कमाल, मां के गर्भ में ही कर दी शिशु की हार्ट सर्जरी
कई इलाकों में सूरज के दिखा रहा तेवर
सूरज ने मार्च के महीने में ही देश के कई इलाकों में अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. दक्षिण राज्य केरल में तो बीते दिनों पारा 54 डिग्री तक पहुंच गया था. हालांकि अब वहां राहत है. वहीं देश के कई इलाके ऐसे हैं जहां सामान्य तापमान 30 से 34 डिग्री के बीच बना हुआ है. वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी सामान्य तापमान 29-30 डिग्री के करीब है.
किसानों के लिए अलर्ट
आईएमडी की ओर से किसानों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल मौसम का रुख बदलने को लेकर किसानों को भी ध्यान रखने की जरूरत है. किसानों उत्तर, पश्चिम के साथ-साथ मध्य भारत के इलाकों में सरसों, चना और सब्जियों जैसी खेती के लिए अलर्ट रहने की जरूरत है. समय रहते इनकी कटाई कर लें.
HIGHLIGHTS
- भीषण गर्मी के बीच आईएमडी ने जारी किया बड़ा अलर्ट
- देश के कई राज्यों अगले पांच दिन बारिश के आसार
- किसानों को लेकर भी आईएमडी ने दी चेतावनी