कट्टरपंथी मुस्लिमों ने देश की जन्नत को जहन्नुम बना दिया : वसीम रिजवी

वसीम रिजवी ने कहा कि हिंदुस्तान मुसलमानों के लिए जन्नत की तरह हैं, हिंदुस्तान की जन्नत कश्मीर कट्टरपंथी मुसलमानों ने जहन्नुम बना दिया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Wasim Rizvi

वसीम रिजवी( Photo Credit : वीडियो ग्रीव)

मुसलामानों पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सियासी जंग छिड़ी है. इस बीच उत्तर प्रदेश सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कट्टरपंथी मुसलमानों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान मुसलमानों के लिए जन्नत की तरह हैं, अगर विदेशी कट्टरपंथियों की वजह से ये उसे जहन्नुम बनाना चाहते हैं तो ये उनकी मर्जी है. मिसाल के तौर पर कश्मीर जो हिंदुस्तान की जन्नत है, उसे कट्टरपंथी मुसलमानों ने जहन्नुम बना दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अलवर में नाबालिग लड़की को मारी गोली, प्रियंका-राहुल अब भी चुप?

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने का बयान 
दरअसल, मोहन भागवत ने कहा है कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा भारत के मुसलमान संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि जब भारतीयता की बात आती है तो सभी धर्मों के लोग साथ खड़े हो जाते हैं और केवल वे ही लोग अलगाव पैदा करते हैं जो कि स्वार्थी हैं और खुद के हित के लिए जीते हैं. भागवत ने कहा कि अकबर के खिलाफ महाराणा प्रताप के युद्ध के दौरान भी उनकी सेना में बड़ी संख्या में मुस्लिम सैनिक थे.

यह भी पढ़ें : PM Narendra Modi आज करेंगे संपत्ति कार्ड का वितरण

ओवैसी ने भागवत पर हमला बोला
वहीं, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भागवत पर हमला बोल दिया. उन्होंने कहा, हमारी खुशी के मानक क्या हैं? क्या अब भागवत नाम के शख्स बताएंगे कि हमें बहुसंख्यकों का कितना आभारी होना चाहिए. हमारी खुशी इसी में है कि संविधान के तहत हमारा आत्मसम्मान बना रहे. हमें न बताइए कि हम कितना खुश हैं जबकि आपकी विचारधारा चाहती है.  ओवैसी ने कहा, 'मैं यह नहीं सुनना चाहता कि कोई कहे, हमारी भूमि पर रहने के लिए ही हमें बहुसंख्यकों का अहसान लेना होगा. हम बहुसंख्यकों की साख के लिए काम नहीं कर रहे. हम दुनियाभर के मुस्लिमों से कंपटीशन भी नहीं कर रहे हैं. हम केवल अपने मौलिक अधिकार मांगते हैं.

Source : News Nation Bureau

RSS Chief Mohan Bhagwat indian muslim happy in india Wasim Rizvi Statement owaisi on rss chief mohan bhagwat
      
Advertisment