/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/11/modi-biden-29.jpg)
PM मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन वर्चुअल मीटिंग करेंगे. आज होने वाली बैठक में राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी कई मुद्दों में सहयोग को लेकर चर्चा करेंगे. इन मुद्दों में COVID-19 महामारी को खत्म करने, जलवायु संकट से लड़ने, वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समृद्धि और सुरक्षा-लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक स्वतंत्र, खुली, नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखना शामिल है. दोनों देशों के नेता इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क के विकास और उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे को वितरित करने को लेकर चल रही बातचीत को आगे बढ़ाएंगे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का PM बनते ही शहबाज शरीफ ने कश्मीर को लेकर दिया बड़ा बयान, बोली यह बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रेस सचिव जेन साकी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हमारी सरकारों, अर्थव्यवस्था और हमारे लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए यह मीटिंग की जा रही है. बाइडेन ने आखिरी बार मार्च में क्वाड लीडर्स के साथ प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि, "आज सुबह मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअली मुलाकात कर रहा हूं. मैं हमारी सरकारों, अर्थव्यवस्थाओं और लोगों के बीच संबंधों को और गहरा करने की आशा करता हूं."
This morning, I’m meeting virtually with Prime Minister Narendra Modi of India. I look forward to further deepening ties between our governments, economies, and people: US President Joe Biden
(File photo) pic.twitter.com/UnwCEZ2dDP
— ANI (@ANI) April 11, 2022
प्रेस सचिव जेन साकी ने यह भी बताया कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के क्रूर युद्ध के दौरान पैदा हुई खाद्य सामग्री की सप्लाई की समस्या और कमोडिटीज मार्केट पर हुए बुरे असर पर अमेरिका की नजर रहेगी. वह दुनिया के बड़े देशों से सलाह करता रहेगा. पीएम मोदी के साथ बातचीत से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, संबंधों को और गहरा करने के लिए तत्पर हैं.
Look forward to further deepening ties, says Biden ahead of talks with PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/CIqr578Our#PMModi#Biden#IndiaUSTalkspic.twitter.com/LiT9a0x8re
— ANI Digital (@ani_digital) April 11, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन III ने आज भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले पेंटागन, वाशिंगटन डीसी में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.
Rajnath Singh holds delegation-level talks with US counterpart at Pentagon
Read @ANI Story | https://t.co/zB7KyCs7H8#RajnathSingh#Pentagon#IndiaUSTalkspic.twitter.com/VK26aSUcGU
— ANI Digital (@ani_digital) April 11, 2022
Source : News Nation Bureau