/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/10/pm-modi-15.jpg)
PM मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानि सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे. दोनों शीर्ष नेता भारत और अमेरिका के बीच चल रहे द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे और दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर हाल के घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है. मंत्रालय ने कहा कि वर्चुअल बैठक दोनों पक्षों को द्विपक्षीय व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से अपने नियमित और उच्च-स्तरीय जुड़ाव को जारी रखने में सक्षम बनाएगी.
PM Modi to hold virtual interaction with US President Joe Biden tomorrow
— ANI Digital (@ani_digital) April 10, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/uzlyIllil5#PMModi#PresidentBiden#IndiaUSRelationspic.twitter.com/XbnWqpwfcj
दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की यह वर्चुअल बातचीत भारत-अमेरिका के बीच होने वाली चौथी 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले होगी. टू प्लस टू वार्ता में हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका पहुंचे हुए हैं. टू प्लस टू वार्ता का नेतृत्व भारतीय पक्ष में राजनाथ सिंह और एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष रक्षा सचिव लायड आस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन करेंगे.
Rajnath Singh arrives in Washington to attend India-US 2+2 dialogue
— ANI Digital (@ani_digital) April 10, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/LO5oIlJsM4#RajnathSingh#India#USpic.twitter.com/EtEnL3OiNn
यह भी पढ़ें:दिल्ली में कोरोना के 141 नए मामले आए सामने, एक की मौत
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार टू प्लस टू वार्ता में दोनों देशों को विदेश नीति, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग से जुड़े तमाम मुद्दों पर विमर्श करने का मौका देगा.
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh reaches Washington DC to attend India-US 2+2 ministerial dialogue pic.twitter.com/JQfz8nvM2t
— ANI (@ANI) April 10, 2022
भारत और अमेरिका रणनीतिक साझेदार हैं और इस बैठक में क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विमर्श होगा. अमेरिका ने इस साल की बैठक को इस लिहाज से महत्वपूर्ण बताया कि इस वर्ष दोनों देश कूटनीतिक रिश्तों के स्थापित होने की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.