भारत-चीन के बीच शुरू हुई वीडियो जंग, तनातनी का दौर जारी

लद्दाख में सीमा विवाद के मुद्दे को लेकर भारत और चीन के बीच एक महीने की तनातनी के बाद भले ही बातचीत का दौर शुरू हो गया है. लेकिन चीन अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ सीमा पर दोनों देशों के कमांडर बातचीत कर रहे हैं.

लद्दाख में सीमा विवाद के मुद्दे को लेकर भारत और चीन के बीच एक महीने की तनातनी के बाद भले ही बातचीत का दौर शुरू हो गया है. लेकिन चीन अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ सीमा पर दोनों देशों के कमांडर बातचीत कर रहे हैं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
New Project  36

ट्वीट किया गया वीडियो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

लद्दाख में सीमा विवाद के मुद्दे को लेकर भारत और चीन के बीच एक महीने की तनातनी के बाद भले ही बातचीत का दौर शुरू हो गया है. लेकिन चीन अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ सीमा पर दोनों देशों के कमांडर बातचीत कर रहे हैं. वहीं चीनी सरकार का मुख पत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स अखबार वीडियो शेयर कर चीनी सेना की ताकत दिखाने की कोशिश कर रहा है. भारत ने उसको आज इस मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- ओडिशा जन संवाद रैली में बोले गृहमंत्री अमित शाह- BJP और जनता में नहीं हो सकती दूरी

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने भारतीय सेना के शौर्य का एक वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि लद्दाख के उत्तरी हिस्से में सीमा पर रक्षा करते सेना के जवानों का ये वीडियो शानदार है और इसे जरूर देखना चाहिए. यह वीडियो ऐसे मौके पर आया है जब चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने रविवार को एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा था कि चीन की सेना के जवान भारत के साथ तनाव के बीच ऊंचे इलाकों के लिए रवाना हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मंगलवार को करेंगे दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी की बैठक

चीन ने युद्धाभ्यास का एक और वीडियो जारी किया. माना जा रहा है कि भारत पर दबाव बनाने के लिए चीन ऐसा कर रहा है. लेकिन चीन को यह समझना चाहिए कि यह 1962 का भारत नहीं है. गृह राज्य मंत्री ने दो मिनट चार सेकंड का वीडियो पोस्ट किया है. ध्रुव वारियर्स नाम के इस वीडियो में भारतीय सेना की जल-थल और नभ की तैयारी दिखाई गई है. यह वीडियो चीन को मुंहतोड़ जवाब माना जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 India China Tension Video War
      
Advertisment