कर्नाटक में शवों को गड्ढे में फेंकने का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

कर्नाटक के बेल्लारी से चौंका देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. कोरोना महामारी की वजह से मरने वाले लोगों के शवों को सामूहिक रूप से एक गड्ढे में फेंकने की यह तस्वीरें विचलित करने वाली है. बल्लारी जिला प्रशासन ने इन तस्वीरों की पुष्टि कर दी है.

कर्नाटक के बेल्लारी से चौंका देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. कोरोना महामारी की वजह से मरने वाले लोगों के शवों को सामूहिक रूप से एक गड्ढे में फेंकने की यह तस्वीरें विचलित करने वाली है. बल्लारी जिला प्रशासन ने इन तस्वीरों की पुष्टि कर दी है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
New Project  31

शव फेंकते स्वास्थ्य कर्मचारी।( Photo Credit : NN)

कर्नाटक के बेल्लारी से चौंका देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. कोरोना महामारी की वजह से मरने वाले लोगों के शवों को सामूहिक रूप से एक गड्ढे में फेंकने की यह तस्वीरें विचलित करने वाली है. बल्लारी जिला प्रशासन ने इन तस्वीरों की पुष्टि कर दी है. बल्लारी में सोमवार को एक ही दिन में 8 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई थी जिस में एक मुस्लिम महिला भी थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Facebook ने लांच किया ये नया फीचर, इमोजी में खुद दिखेंगे आप

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड-19 से मरने वाले लोगों के शवों को दफनाने के लिए एक SOP तैयार किया गया है. बल्लारी में शहर के बाहरी इलाके में बल्लारी-बेंगलुरु हाईवे के पास 4 एकड़ की जमीन को इस काम के लिए चुना गया है. जो प्रक्रिया तय की गई है उसके मुताबिक हर शव को दफनाने के लिए 15 मीटर का गड्ढा खोदा जाना चाहिए और सम्मान के साथ शव को उस गड्ढे में नीचे उतारकर गड्ढे को भर दिया जाना चाहिए.

लेकिन कोरोना बीमारी को लेकर जो डर लोगों में फैला हुआ है उसका असर हेल्थ डिपार्टमेंट के निचले स्तर पर काम करने वाले उन कर्मचारियों में भी साफ देखा जा सकता है. अलग-अलग शवों को अलग-अलग गड्ढे में सम्मान के साथ रस्सी के सहारे नीचे उतारने की बजाए बल्लारी में हेल्थ डिपार्टमेंट के इन कर्मचारियों ने एक बड़ा गड्ढा खोदा और एक के बाद एक चार कोरोना से मरने वाले लोगों के शवों को एक ही गड्ढे में डाल दिया.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर निशाना, बोले- Covid-19 जांच में सबसे फिसड्डी बिहार सरकार

इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री रामलू इसी जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने इस मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को इसकी जांच करने और इस मामले में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं.

Source : News Nation Bureau

corona-virus Karnataka Bellari
      
Advertisment