/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/30/newproject31-14.jpg)
शव फेंकते स्वास्थ्य कर्मचारी।( Photo Credit : NN)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कर्नाटक के बेल्लारी से चौंका देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. कोरोना महामारी की वजह से मरने वाले लोगों के शवों को सामूहिक रूप से एक गड्ढे में फेंकने की यह तस्वीरें विचलित करने वाली है. बल्लारी जिला प्रशासन ने इन तस्वीरों की पुष्टि कर दी है.
शव फेंकते स्वास्थ्य कर्मचारी।( Photo Credit : NN)
कर्नाटक के बेल्लारी से चौंका देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. कोरोना महामारी की वजह से मरने वाले लोगों के शवों को सामूहिक रूप से एक गड्ढे में फेंकने की यह तस्वीरें विचलित करने वाली है. बल्लारी जिला प्रशासन ने इन तस्वीरों की पुष्टि कर दी है. बल्लारी में सोमवार को एक ही दिन में 8 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई थी जिस में एक मुस्लिम महिला भी थी.
यह भी पढ़ें- Facebook ने लांच किया ये नया फीचर, इमोजी में खुद दिखेंगे आप
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड-19 से मरने वाले लोगों के शवों को दफनाने के लिए एक SOP तैयार किया गया है. बल्लारी में शहर के बाहरी इलाके में बल्लारी-बेंगलुरु हाईवे के पास 4 एकड़ की जमीन को इस काम के लिए चुना गया है. जो प्रक्रिया तय की गई है उसके मुताबिक हर शव को दफनाने के लिए 15 मीटर का गड्ढा खोदा जाना चाहिए और सम्मान के साथ शव को उस गड्ढे में नीचे उतारकर गड्ढे को भर दिया जाना चाहिए.
It's disturbing to see bodies of COVID patients who have died being dumped inhumanly into a pit in Ballari.
Is this civility? This is a reflection of how the govt has handled this Corona crisis.
I urge the govt to take immediate action and ensure that this doesn't happen again. pic.twitter.com/lsbv5ZUNCR
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) June 30, 2020
लेकिन कोरोना बीमारी को लेकर जो डर लोगों में फैला हुआ है उसका असर हेल्थ डिपार्टमेंट के निचले स्तर पर काम करने वाले उन कर्मचारियों में भी साफ देखा जा सकता है. अलग-अलग शवों को अलग-अलग गड्ढे में सम्मान के साथ रस्सी के सहारे नीचे उतारने की बजाए बल्लारी में हेल्थ डिपार्टमेंट के इन कर्मचारियों ने एक बड़ा गड्ढा खोदा और एक के बाद एक चार कोरोना से मरने वाले लोगों के शवों को एक ही गड्ढे में डाल दिया.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर निशाना, बोले- Covid-19 जांच में सबसे फिसड्डी बिहार सरकार
इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री रामलू इसी जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने इस मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को इसकी जांच करने और इस मामले में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं.
Source : News Nation Bureau