logo-image

राम मंदिर पर केस वापस ले मुस्लिम समाज, कानून बनाएगी सरकार: वीएचपी

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा कि राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है।

Updated on: 07 Apr 2017, 11:57 AM

ऩई दिल्ली:

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने कहा कि राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है। मुस्लिम समाज को इस विवाद से उठकर आगे बढ़ जाना चाहिए। विहिप के अंतराष्ट्रीय महामंत्री चम्पत राय का कहना है कि इस वक्त सरकार अनुकूल है, ऐसे में राम मंदिर बना जाना चाहिए। राय ने कहा,' भारत के सम्मान की चिंता भी संसद का कर्तव्य है।'

इसे भी पढ़ें: सुब्रहमण्यम स्वामी का तीखा बयान, 'सुप्रीम कोर्ट गए तो सरयू पार भी नहीं मिलेगी ज़मीन'

राय ने साफ शब्दों में कहा कि मुझे लगता है कि मुस्लिम नेताओं को इस बात के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। राय ने कहा,'मुझे लगता है कि अब मुस्लिम समाज मुकदमा वापस लेगा। कोर्ट से फैसला होगा और संसद में कानून बनेगा।' राय का कहना है कि मस्जिद और मंदिर अगल-बगल होने के कारण दोबारा से झगड़ा हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: सीबीआई ने आडवाणी-जोशी पर ट्रायल की मांग की, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

राय ने कहा कि कोर्ट ने दोनों पक्षों को बैठकर हल निकालने का फैसला किया है लेकिन दूसरा पक्ष आता ही नहीं है। आगे भी नहीं आएगा, इसलिए अब बातचीत का कोई मतलब नहीं है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में फैसला लेना चाहिए।  25 - 26 साल बाद फिर उसी हालात में जाना ठीक नहीं है।