logo-image

यूपी में लश्कर कर सकता है धमका, खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी

उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित स्थानों और कई रेलवे स्टेशनों पर विस्फोट की धमकी के बाद पुलिस ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है।

Updated on: 06 Jun 2018, 08:40 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित स्थानों और कई रेलवे स्टेशनों पर विस्फोट की धमकी के बाद पुलिस ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है।

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर अबू शेख ने 6 से 8 जून के बीच हापुड़, सहारनपुर, मेरठ के अलावा मथुरा और वाराणसी रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाने की धमकी दी है।

धमकी को गंभीरता से लेते हुए एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि मथुरा, काशी, अयोध्या व आगरा समेत सूबे के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है।

डीजीपी मुख्यालय ने इस बारे में सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा है। अलर्ट को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें