logo-image

यूपी विधानसभा चुनाव: शिवसेना ने कहा, बीजेपी खेमे के लिए 'अच्छे दिनों' की खबर नहीं

केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना ने कहा कि बीजेपी खेमे के लिए अच्छे दिनों की खबर नहीं है।

Updated on: 03 Mar 2017, 09:08 AM

highlights

  • शिवेसना ने कहा, 5वें चरण के चुनाव के बाद बीजेपी की उड़ी नींद
  • सामना में लिखा,  बीजेपी खेमे के लिए 'अच्छे दिनों' की खबर नहीं
  • शिवसेना ने कहा, 'अच्छे दिन' का सपना दिखाकर आम इंसान के साथ विश्वासघात किया, उसका क्या? 

नई दिल्ली:

केंद्र और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी शिवसेना लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है। शिवसेना ने उत्तर प्रदेश विधासनभा चुनाव को लेकर कहा है कि पांचवें चरण के चुनाव के बाद बीजेपी की नींद उड़ी है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में कहा, 'पांचवें चरण के मतदान के बाद से बीजेपी की नींद उड़ी हुई है इसलिए बीजेपी कभी अपने वोटरों के नाम सूची से उड़ाए जाने की शिकायत करती है तो कभी बुर्के में मतदान पर नजर रखने की मांग। यह सब सत्ता हाथ न आने की बौखलाहट की तो है और यह बौखलाहट बीजेपी के बड़े नेताओं से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं में भी साफ नजर आने लगी है। इसीलिए जिन श्रीराम के नाम पर अभी तक उनकी नैया चल रही थी, उन्हीं की नगरी में बीजेपी के नेता अब एक दूसरे को खुलकर धमकियां देते घुर रहे हैं।'

शिवसेना ने कहा, 'बौखलाहट में विश्वासघात के आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं, पर कोई सरकार से यह सवाल नहीं कर रहा कि 'अच्छे दिन' का सपना दिखाकर सरकार ने आम इंसान के साथ जो विश्वासघात किया है उसका क्या? मिनिमम गवर्नमेंट एंड मैक्सिमम गवर्नेंस का जुमला देकर प्रधानमंत्री से लेकर पूरा मंत्रिमंडल केवल बीजेपी प्रचार में जुटा है उसका क्या?'

और पढ़ें: आजम खान ने कहा, फकीर कहने वाले पीएम मोदी पहन चुके 80 करोड़ का कपड़ा

शिवसेना ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी का हालात कुछ ज्यादा ही खराब है। इस पर कोई यह कहे कि राजनीति में नौसिखिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी के छोटे से गठबंधन ने बीजेपी के धुरंधरों को यूपी में बंधक बना दिया है तो गलत नहीं होगा। अगर ऐसा नहीं है तो फिर क्यों बीजेपी का पूरा केंद्रीय मंत्रिमंडल अपने लाव लश्कर के साथ यूपी में डेरा जमाए बैठा है?'

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

शिवसेना ने कहा, 'सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि बीजेपी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती? तो इसका जवाब तमाम राजनीतिक विश्लेषक जो बता रहे हैं वो बीजेपी खेमे के लिए अच्छे दिनों की खबर नहीं है।'

और पढ़ें: चीन ने कहा, अरुणाचल के तवांग के बदले अक्साई चिन भारत को मिल सकता है