logo-image

24 मार्च से ऑफलाइन होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

24 मार्च से ऑफलाइन होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

Updated on: 09 Mar 2022, 11:25 AM

प्रयागराज:

यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल तक ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।

बोर्ड के अधिकारियों ने प्रयागराज में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों बोर्ड परीक्षाओं की विस्तृत समय सारिणी की घोषणा की है।

यूपी बोर्ड के अध्यक्ष और निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) विनय कुमार पांडे ने कहा कि समय सारिणी के अनुसार, हाई स्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में पूरी की जाएगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में पूरी की जाएगी।

पांडे ने आगे कहा कि परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया गया है।

पिछले साल, बोर्ड ने महामारी के कारण हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित नहीं की थी। इस साल परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.