logo-image

उत्तर प्रदेश आंगनबाडी स्कूलों को मिले प्री-स्कूल किट

उत्तर प्रदेश आंगनबाडी स्कूलों को मिले प्री-स्कूल किट

Updated on: 28 Jul 2021, 03:35 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रारंभिक बचपन बाल शिक्षा (ईसीसीई) योजना के सुचारू कार्यान्वयन के लिए 1,70,896 आंगनवाड़ी केंद्रों को बुकलेट और प्रीस्कूल किट से लैस करने का फैसला किया है।

इसके अलावा, केंद्र बच्चों के लिए मूल्यांकन कार्ड भी प्रदान करेंगे।

सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, नई शिक्षा नीति 2020 के तहत, ईसीसीई योजना के तहत यूपी के 44 जिलों में फैले 1,06,128 आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को प्रीस्कूल किट वितरित किए गए हैं।

नैशनल बुक ट्रस्ट तीन से छह साल के बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से कहानी की किताबें उपलब्ध करा रहा है, इसके अलावा गतिविधियों पर आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्रों का दौरा भी कर रहे है।

आंगनवाड़ी केंद्रों पर ईसीसीई गतिविधियों के कार्यान्वयन की सुविधा के लिए, आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) द्वारा पहल नामक एक ईसीसीई मैनुअल तैयार किया गया है।

यह मैनुअल स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) द्वारा विकसित पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार किया गया है और सभी 44 जिलों में वितरित किया गया है।

इसके अलावा, तीन से छह साल के बच्चों के अर्धवार्षिक मूल्यांकन के लिए श्रेणीवार व्यक्तिगत मूल्यांकन कार्ड राज्य के 44 जिलों में पहुंच गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में मनरेगा, पंचायती राज एवं बाल विकास एवं पोषण विभाग के अभिसरण के माध्यम से भारत सरकार के दिशा-निदेशरें के अनुसार आंगनबाडी केन्द्र भवनों का निर्माण किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि चार वर्षों में लक्षित 10,187 आंगनबाडी केन्द्रों में से 8,820 आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि 1,367 भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.