logo-image

अफ्रीकी संघ प्रमुख ने रवांडा, कांगो के बीच शांति और बातचीत का आग्रह किया

अफ्रीकी संघ प्रमुख ने रवांडा, कांगो के बीच शांति और बातचीत का आग्रह किया

Updated on: 31 May 2022, 11:15 AM

डकार:

अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष ने रवांडा और कांगो के बीच बढ़ते तनाव पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए दोनों पड़ोसियों के बीच शांति और बातचीत का आह्वान किया है।

सेनेगल के राष्ट्रपति और वर्तमान एयू प्रमुख मैकी सैल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कहा, मैं दोनों देशों के बीच शांति और बातचीत और क्षेत्रीय तंत्र और अफ्रीकी संघ के समर्थन से संकट के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान करता हूं।

सैल ने ट्विटर पर कहा, मैं रवांडा और कांगो के बीच बढ़ते तनाव से गंभीर रूप से चिंतित हूं।

कांगो ने रवांडा पर पूर्वी कांगो के एक प्रांत उत्तरी किवु में 23 मार्च मूवमेंट (एम23) विद्रोहियों का समर्थन करने का आरोप लगाया, किगाली ने इस आरोप का खंडन किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में उत्तरी किवु में कांगो सेना और एम23 विद्रोहियों के बीच लड़ाई छिड़ गई है, जिससे हजारों नागरिकों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.