logo-image

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

देश में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. प्रकाश जावड़ेकर ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है.

Updated on: 16 Apr 2021, 06:01 PM

highlights

  • देश में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है
  • केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी कोरोना पॉजिटिव
  • 24 घंटे के अंदर देश में रिकॉर्ड 2 लाख 17 हजार 353 लोग संक्रमित पाए गए

नई दिल्ली :

देश में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. प्रकाश जावड़ेकर ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है. जावड़ेकर ने अपील की है-जो भी लोग 2-3 दिनों में मेरे संपर्क में आए हों वह अपना कोविड टेस्ट करवा लें. बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ भी इस वक्त कोरोना पॉजिटिव हैं. वह होम आइसोलेशन में रहते हुए प्रशासन की सभी जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं. इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. यदियुरप्पा दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गये. उन्हें रमैया हॉस्पिटल से मनीपाल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : भारत आएगा नीरव मोदी, ब्रिटिश गृह विभाग की प्रत्यर्पण को मंजूरी

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहले से ही संक्रमित होकर आइसोलेशन में हैं. आज कांग्रेस के दिग्‍गज नेता, राज्‍यसभा सांसद और मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह फिलहाल अपने दिल्‍ली निवास पर क्‍वारंटीन में हैं.

यह भी पढ़ें : पहली पत्नी ने छोड़ा, दूसरे ने की पुलिस में शिकायत, पति ने की खुदकुशी

दिग्विजय सिंह ने दमोह उपचुनाव के दौरान प्रचार में भी हिस्‍सा लिया था. उनके अलावा चुनाव प्रचार में जुटे कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह और कांग्रेस प्रत्‍याशी अजय टंडन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर आई थी.

यह भी पढ़ें : कोरोना की रफ्तार के आगे 'लॉकडाउन'! डर में प्रवासियों का पलायन तेज, बन रहे 2020 जैसे हालात

बता दें कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में रिकॉर्ड 2 लाख 17 हजार 353 लोग संक्रमित पाए गए. पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. बीते दिन 1लाख 18 हजार 302 लोग ठीक भी हुए, जबकि 1185 मरीजों ने दम तोड़ दिया. गुरुवार को देश में सबसे ज्यादा 61 हजार 695 नए मरीजों की पहचान महाराष्ट्र में हुई. दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश रहा, जहां 22 हजार 339 लोग संक्रमित पाए गए. दिल्ली में बीते दिन 16 हजार 699, छत्तीसगढ़ में 15 हजार 256, कर्नाटक में 14 हजार 738 और मध्य प्रदेश में 10 हजार 166 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.