केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुनाव आयोग में कराई शिकायत दर्ज, संबंधित क्षेत्र में सुरक्षाबल बढ़ाने की मांग

भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले के बाद बीजेपी अब एक्शन मोड़ में आ गई है. बुधवार को केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.

भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले के बाद बीजेपी अब एक्शन मोड़ में आ गई है. बुधवार को केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
anurag thakur

faile photo( Photo Credit : NEWS NATION)

भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले के बाद बीजेपी अब एक्शन मोड़ में आ गई है. बुधवार को केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही करहल विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाए जाने की भी मांग की है.  लखनऊ में उन्‍होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी और पंजाब के सीएम ने यूपी के लोगों का अपमान किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपी को जनता के गुंडे कहा और अखिलेश यादव ने बड़े गुलदस्ते के साथ उनका स्वागत किया. क्या यूपी का अपमान करने की जिम्मेदारी कांग्रेस और सपा ने ली है? उन्होने कहा करहल विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाए जाने के लिए उन्होने चुनाव आयोग से अतिरिक्त सुरक्षाबल लगाए जाने की मांग की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : इस बैंक का अपने ग्राहकों को तोहफा, नहीं भरनी होगी EMI

उन्होने कहा कि हर मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे और मतदान से एक दिन पहले फ्लैग मार्च होना चाहिए. साथ ही अर्धसैनिक बल की तैनाती होना चाहिये. आज मुझे चुनाव आयोग में आना पड़ा क्योंकि यूपी चुनाव के पहले और दूसरे चरण के बाद अखिलेश के पसीने छूटने लगे हैं. उनके कार्यकर्ता और गुंडे हिंसा भड़का रहे हैं. 14 फरवरी को बीजेपी सांसद और यूपी महिला मोर्चा प्रमुख गीता शाक्य पर हमला दिखाता है कि सपा महिलाओं के खिलाफ हिंसा करती है.

आपको बता दें कि बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अगुवाई में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंचा. साथ ही एसपी सिंह बघेल और महिला कार्यकर्ता पर हुए हमले को लेकर चुनाव आयोग में  ज्ञापन सौंपा. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में अनुराग ठाकुर के साथ भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित कई बड़े नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

HIGHLIGHTS

  • केन्द्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हुआ था हमला 

Source : News Nation Bureau

up election 2022 date up election date Anurag Thakur election in up up-election-2022 2022 election date
Advertisment