logo-image

मोदी कैबिनेट का फैसला, राष्ट्रीय आयुष मिशन 2026 तक जारी रहेगा

Union Cabinet Meeting: 9800 करोड़ पशुपालन पर खर्च ​​करेगी सरकार

Updated on: 14 Jul 2021, 11:06 PM

highlights

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को हुई
  • कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए
  • पशुपालन क्षेत्र में 9800 करोड़ खर्च करेगी सरकार 

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को हुई. कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने बताया कि  वस्त्र उद्योग को निर्यात में रिबेट को 31 मार्च 2014 तक बढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि यह योजना 1 जनवरी 2021 से चल रही है. अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार पशुपालन क्षेत्र में 9800 करोड़ रुपए खर्च करेगी.  उन्होंने बताया कि पशुपालकों की आय बढ़ेगी. इसमें पशु डिजीज़ कंट्रोल (animal disease control) पर काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मोदी कैबिनेट का फैसला, राष्ट्रीय आयुष मिशन 2026 तक जारी रहेगा

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष अभियान को 2021-22 से 2025-26 तक बढ़ाया जाएगा, जिसमें 4000 करोड़ से अधिक खर्च करेगें. इसमें 12000 आयुष सेंटर, 6 आयुष कॉलेज, 36 होस्पिटल का निर्माण करेगें. 43 आयुष होस्पिटल अपग्रेड होगें. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अरुणाचल में inafm आयुष का शोद्ध कार्य होगा, जिसमें हिमालय राज्यों को फायदा होगा. इसके साथ ही मर्चेंट शिपिंग के रजिस्ट्रेशन सब्सिडी को मंजूरी, कार्गो से साथ भारतीय जहाजों की हिसेदारी बढ़ावा देने की नीति, मंत्रालय और भारत सरकार कार्यों भारतीय जहाजों को बढ़ावा देना का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मर्चेंट शिपिंग में भारतीय जहाजों को बढ़ाने के लिए 1624 करोड़ खर्च होगें.

यह भी पढ़ें : विश्वविद्यालय के 85 प्रतिशत छात्रों को पिछले एक साल में लर्निग लॉस का सामना करना पड़ा

उन्होंने बताया कि 9000 करोड़ के खर्च होगा कोर्ट इंफ्रा को बढ़ाने के लिए 5000 करोड़ खर्च, 3800 कोर्ट हॉल बनेगें, 1857 आवासीय परिसर बनेगें. अनुराग ठाकुर ने बताया कि DA (Dearness Allowance)  केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बाहाली होगी. DA 17% से बढ़ाकर 28% कर दी गई है. 1 जुलाई 2021 से लागू होगा. पेंशनरों को भी होगा लाभ. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया है. 65 लाख पेंशनभोगियों को इस सीधा फायदा होगा.