logo-image

Narendra Modi Cabinet Reshuffle LIVE: रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावेड़कर ने दिया इस्तीफा

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को दो साल पूरे होने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार बदलाव होने जा रहा है.

Updated on: 07 Jul 2021, 05:34 PM

नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को दो साल पूरे होने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार बदलाव होने जा रहा है. आज शाम को 6 बजे केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार होगा. माना जा रहा है कि नया मंत्रिमंडल में युवाओं का दबदबा देखने को मिल सकता है. इसमें सभी समुदायों का उचित प्रतिनिधित्व भी संभव है, जबकि कुछ ऐसे मंत्रियों को हटा दिया जाएगा, जिन्होंने कोई खास काम नहीं किया है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों खुद व्यक्तिगत रूप से वर्तमान मंत्रियों के प्रदर्शन की समीक्षा की. गठबंधन के सहयोगियों को भी फेरबदल में मंत्री पद दिया जाना तय है.

देखें: न्यूज नेशन LIVE TV

Modi Cabinet Reshuffle LIVE Updates:-

रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावेड़कर ने दिया इस्तीफा

मोदी कैबिनेट से रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावेड़कर ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

आज ये 43 नेता आज शपथ लेंगे

- केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में 43 नेता आज शपथ लेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, भूपेंद्र यादव, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, अनुराग ठाकुर भी इसमें शामिल हैं.

मोदी कैबिनेट से 11 मंत्रियों की छुट्टी

- मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले डॉ. हर्षवर्धन, बाबुल सुप्रियो, रमेश पोखरियाल निशंक, राव साहेब दानवे पाटिल, सदानंद गौड़ा, देबोश्री चौधरी, संतोष गंगवार, संजय धोत्रे, रतन लाल कटारिया और प्रताप सारंगी की मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी गई है. सूत्रों ने बताया है कि इन सभी मंत्रियों से इस्तीफा ले लिया गया है. इसके अलावा थावरचंद गहलोत ने भी इस्तीफा दिया है.

मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले नेताओं की संभावित लिस्ट

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • सर्बानंद सोनोवाल
  • भूपेंद्र यादव अनुराग ठाकुर
  •  मीनाक्षी लेखी
  • अनुप्रिया पटेल
  • अजय भट्ट
  • शोभा करंदलाजे
  • सुनिता दुग्गा
  • भारती पवार
  • शांतनु ठाकुर
  • नारायण राणे
  • कपिल पटेल
  • पशुपति नाथ पारथ
  • आरसीपी सिंह
  • जी किशन रेड्डी
  • परषोत्तम रूपवा
  • अश्विनी वैश्नव
  • पंकज चौधरी
  • बीएल वर्मा
  • अजय मिश्रा
  • निसिथ प्रामाणिक
  • एसपी सिंह बघेल
  • कौशल किशोर
  • ए नारायणस्वामी
  • दर्शन जर्दोष

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का भी इस्तीफा

- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भी इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा प्रताप सारंगी ने भी इस्तीफा दिया है.

संतोष गंगवार और रमेश पोखरियाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया

- केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले श्रम मंत्री संतोष गंगवार और शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबश्री चौधरी ने भी इस्तीफा दे दिया है.

आज 43 मंत्री शपथ लेंगे- सूत्र

- सूत्रों ने बताया है कि आज 43 मंत्री शपथ लेंगे. आरके सिंह, हरदीप पुरी, मनसुख मंडपिया, अनुराग ठाकुर  पुरुषोत्तम रुपाला प्रमोट हो सकते हैं. डॉक्टर हर्षवर्धन को ड्रॉप किया जा सकता है. 

प्रधानमंत्री आवास पर बैठक खत्म

- प्रधानमंत्री आवास पर संभावित नए मंत्रियों के साथ नरेंद्र मोदी की बैठक खत्म हो गई है. राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुप्रिया पटेल प्रधानमंत्री आवास से बाहर निकले आए हैं. 

नए मंत्रियों की लिस्ट राष्ट्रपति भवन पहुंची

- केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने वाले नए मंत्रियों की लिस्ट अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास पहुंच गई है.

मोदी कैबिनेट से रमेश पोखरियाल और देबोश्री चौधरी की छुट्टी

- केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की मोदी कैबिनेट की छुट्टी होगी. पोखरियाल से इस्तीफा मांगा गया है. इसके अलावा देबोश्री चौधरी को भी इस्तीफा देने को कहा गया है. संतोष गंगवार को भी हटा दिया गया है.

मोदी की संभावित मंत्रियों के साथ बैठक

- शाम को होने वाले कैबिनेट विस्तार से पहले संभावित मंत्रियों का प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी संभावित मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, अजय भट्ट, कपिल पाटिल, शांतनु ठाकुर, पशुपति पारस, नारायण राणे, मीनाक्षी लेखी, शोभा करांडलजे, अनुप्रिया पटेल, हिना गावित, अजय मिश्रा पीएम आवास पर पहुंचे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष भी पीएम आवास पर मौजूद हैं. 

यह भी पढ़ें : मोदी की नई टीम में दिखेगा यूपी का दबदबा! आखिर ऐसा क्यों है, जानिए 

इन नामों की चर्चा है जोरों पर

असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया का आना तय है. कर्नाटक में भी 2023 में चुनाव हैं. वहां से किसी सांसद को मंत्री बनाया जा सकता है. बंगाल का नाम पर यहां से बीजेपी सांसद शांतनु ठाकुर के नाम की चर्चा है. शांतनु का मतुआ समुदाय में खासा प्रभाव है. वहीं इसी लिस्ट में  दूसरा नाम निशीथ प्रमाणिक का है, जो राजवंशी समुदाय से हैं और 2019 से पहले टीएमसी से बीजेपी में आए थे. महाराष्ट्र में नारायण राणे का नाम चर्चा में है, जो कभी शिवसेना में थे लेकिन अब शिवसेना के कट्टर विरोधी हैं. महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा गरम है, तो मराठा नेता के तौर पर उन्हें टीम मोदी में जगह मिल सकती है. 

यह भी पढ़ें : नई 'टीम योगी' के लिए कैबिनेट में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज, जानें समीकरण 

उत्तर प्रदेश को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी कैबिनेट में ज्यादा तवज्जो दी जा सकती है. माना जा रहा है ब्राह्मण, ओबीसी और दलित चेहरे को जगह मिलेगी. अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का नाम पहले से तय माना जा रहा है. निषाद पार्टी के इकलौते सांसद प्रवीण निषाद भी मंत्री बनाए जा सकते हैं. इनके अलावा सांसद रीता बहुगुणा जोशी या सीमा द्विवेदी में से किसी एक को मंत्री का ओहदा मिल सकता है.

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

4 पूर्व मुख्यमंत्रियों को स्थान

पीएम नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार में 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों को स्थान दिया जा रहा है. इसके साथ ही 5 अल्पसंख्यक भी मंत्री बनेंगे. सूत्र बताते हैं कि मंत्रिमंडल में 13 वकील और 5 इंजीनियरों को भी शामिल किया जा रहा है.