Rozgar Mela: 71 हजार युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे पीएम मोदी

PM Modi to distribute appointment letters to newly recruits : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) 13 अप्रैल, 2023 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 71,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे. यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता...

PM Modi to distribute appointment letters to newly recruits : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) 13 अप्रैल, 2023 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 71,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे. यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
पीएम मोदी

पीएम मोदी( Photo Credit : File Pic)

PM Modi to distribute appointment letters to newly recruits : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) 13 अप्रैल, 2023 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 71,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे. यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. उम्मीद है कि रोजगार मेला, और रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.

Advertisment

इन पदों पर हुई हैं नियुक्तियां

देश भर से चुने गए नवनियुक्त कर्मियों को भारत सरकार के तहत ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, वरिष्ठ वाणिज्यिक लिपिक सह टिकट लिपिक, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, कनिष्ठ लेखापाल, डाक सहायक, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स सहायक, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई/सुपरवाइजर, सहायक प्रोफेसर, शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, नर्स, परिवीक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस और अन्य जैसे पदों पर कार्य करने के लिए शामिल किया जाएगा. नवनियुक्त कर्मियों को 'कर्मयोगी प्रारंभ' के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए एक ऑनलाइन उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम है.

ये भी पढ़ें : Artificial Intelligence War: तकनीकी युद्ध की ओर दौड़ते इंसान, US-China के बीच फंसता भारत!

रोजगार पर जोर दे रही भारत सरकार

बता दें कि भारत सरकार लंबे समय से रोजगार मेला कार्यक्रम चला रही है, जिसके तहत युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरियों का प्रबंध किया जा रहा है. इसके अलावा भारत सरकार पूरे देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. यही नहीं, युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए भी केंद्र सरकार ने तमाम व्यवस्था की है, जिसके तहत अलग-अलग विषयों में युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. (Input-PIB)

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
  • देश भर के 71 हजार युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
  • रोजगार मेला के तहत इन युवाओं को मिली है नौकरी
Prime Minister Narendra Modi News Rozgar Mela appointment letters Government departments Government organisations
      
Advertisment