UGC केस: यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज दे सकता है फैसला

यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. इस मामले में 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी कर मामला सुरक्षित रख लिया था

यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. इस मामले में 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी कर मामला सुरक्षित रख लिया था

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Supreme Court

यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज( Photo Credit : फाइल फोटो)

यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. इस मामले में 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी कर मामला सुरक्षित रख लिया था. मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस आर सुभाष रेड्डी और जस्टिस एमआर शाह की बेंच कर रही है. इस मामले में कोर्ट सभी पक्षों को दलीलें लिखित में पेश करने का 3 दिन का समय और दिया था.

यह भी पढ़ें:  NEET, JEE एग्जाम पर सियासत, सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक

Advertisment

बता दें, यूजीसी ने विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सितंबर के अंत तक ऑनलाइन या ऑफलाइन कराने संबंधी दिशा-निर्देशों जारी किए थे. इन दिशानिर्देशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. याचिकाकर्ताओं में शामिल कोरोना से पीड़ित छात्र का कहना है कि अंतिम वर्ष के कई छात्र खुद कोरोना संक्रमण के शिकार हैं, तो कुछ के परिवार के सदस्य इस वायरस से संक्रमित हैं. ऐसे छात्रों को अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में बैठने के लिए मजबूर करना अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त जीवन के अधिकार का उल्लंघन है.

यह भी पढ़ें:  कोरोना में कामयाब हो रही ये दवा, भारतीय कंपनी ने लॉन्च किए दो वेरिएंट

याचिकाकर्ताओं ने दलील दी है कि अगर अन्य शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम घोषित किए जा सकते हैं, तो अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए यह क्यों नहीं दिया जा सकता है. ज्ञात हो कि हाल ही में यूजीसी की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सितंबर के अंत तक आयोजित होंगी. दिशानिर्देशों में कहा गया कि विश्वविद्यालय अथवा संस्थान द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन, ऑफलाइन या दोनों माध्यमों से कराई जाएंगी.

UGC exam supreme court decision Supreme Court UGC
Advertisment