logo-image

संगरूर उपचुनाव : मतगणना में शिरोमणि अकाली दल के सिमरनजीत मान आगे

संगरूर उपचुनाव : मतगणना में शिरोमणि अकाली दल के सिमरनजीत मान आगे

Updated on: 26 Jun 2022, 02:35 PM

चंडीगढ़:

पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है। अलग खालिस्तान में विश्वास रखने वाले दो बार के सांसद और पूर्व आईपीएस अधिकारी सिमरनजीत सिंह मान बढ़त बनाए हुए हैं।

दोपहर 12 बजे तक चुनावी रुझानों में शिरोमणि अकाली दल से अमृतसर के उम्मीदवार मान और आम आदमी पार्टी (आप) के गुरमेल सिंह के बीच बराबरी का मुकाबला रहा। मान ज्यादातर राउंड में आगे रहे।

77 वर्षीय मान ने आखिरी बार 1999 में संगरूर से संसदीय चुनाव जीता था।

मान व्यापारियों के लिए पाकिस्तान के साथ सीमाओं को खोलने की मांग कर रहे है। वह 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारे गए संत जरनैल सिंह भिंडरावाले की विचारधारा के समर्थक है।

भारतीय सेना ने जून 1984 में अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था।

23 जून को संगरूर उपचुनाव के लिए सिर्फ 45.3 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया था।

फरवरी में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में भगवंत मान के विधायक चुने जाने और लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण इस सीट पर उपचुनाव हुआ।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.