जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकवादियों को ठिकाने लगा रहे हैं. अपने नापाक मंसूबे को अंजाम देने की फिराक में आतंकियों को सुरक्षाबल पहले ही धर दबोच रहे है, या फिर मुठभेड़ में मार गिरा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकवादियों को ठिकाने लगा रहे हैं. अपने नापाक मंसूबे को अंजाम देने की फिराक में आतंकियों को सुरक्षाबल पहले ही धर दबोच रहे है, या फिर मुठभेड़ में मार गिरा रहे हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
jammu kashmir

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो आतंकी मारे गए( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकवादियों को ठिकाने लगा रहे हैं. अपने नापाक मंसूबे को अंजाम देने की फिराक में आतंकियों को सुरक्षाबल पहले ही धर दबोच रहे है, या फिर मुठभेड़ में मार गिरा रहे हैं. शनिवार को पुलवामा के दादुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. तलाशी अभियान अभी चल रही है.

Advertisment

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इन इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. तलाशी अभी भी जारी है.  

इसे भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग में हत्या: मनीष सिसोदिया पीड़ित परिवार से की मुलाकात, 10 लाख मुआवजे का किया ऐलान

इससे पहले आज कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद बलों ने इस इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया.

Source : News Nation Bureau

Terrorist Jammu and Kashmir Pulwama Attack
Advertisment