logo-image

दिल्ली में सीवर की जहरीली गैस से 2 की मौत

दिल्ली में सीवर की जहरीली गैस से 2 की मौत

Updated on: 27 Apr 2022, 10:10 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सीवर में जहरीली गैस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान चित्तरंजन (26) और अब्दुल सलाम (18) के रूप में हुई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, घटना शहर के बवाना इलाके में उस समय हुई, जब कचरा बीनने वाले अब्दुल सलाम ने बवाना में बालाजी चौक के पास गंगा टोली रोड पर सीवर का ढक्कन हटाकर बेकार प्लास्टिक इकट्ठा करने के लिए अंदर घुस गया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा, जब वह कुछ समय बाद बाहर नहीं आया, तो उसके छोटे भाई साहिल (12) ने शोर मचाया और लोगों से मदद मांगी।

एक गुजर रहे चालक चितरंजन चौधरी गड्ढे के अंदर आदमी को बचाने के लिए गए। दुर्भाग्य से, कुछ समय बाद दूसरा व्यक्ति भी अंदर ही रह गया। घटना की सूचना मिलने पर दिल्ली दमकल सेवा और पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों व्यक्तियों को सीवर में से बाहर निकाला गया और एमवी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की संबंधित धारा के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.