(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))
श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
आईजीपी (कश्मीर), विजय कुमार ने कहा कि पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम पुलवामा के त्राल तहसील के लार्मू इलाके में बुलेट प्रूफ वाहन में थी और अचानक आतंकवादियों ने उन पर विस्फोटकों से हमला कर दिया।
पुलिस ने कहा, सीआरपीएफ के दो जवानों को मामूली चोटें आईं हैं। हमारी टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की है। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ और अधिक सुरक्षा बल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। अधिक जानकारी बाद में साझा की जाएगी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.