कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। हैकर्स ने अकाउंट पर अपशब्द भी लिखे हैं। नोटबंदी को लेकर भी राहुल को गालियां दी गई है। कांग्रेस उपाध्यक्ष का अकाउंट करीब 8:40 बजे हैक किया गया। राहुल का ट्विटर अकाउंट @OfficeOfRG नाम से है।
सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने भी हैकिंग के बाद सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, 'जो लोग ऑनलाइन पैमेंट की बात करते हैं क्या वह आश्वस्त करेंगे की आम लोगों के बैंक अकाउंट हैक नहीं होंगे।'
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वह साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई की सरकार इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच कराएगी।
सुरजेवाला ने इससे पहले ट्वीट कर कहा, 'ऐसी नीच हरकतों से हमारी आवाज को नहीं दबाया जा सकता और राहुल गांधी जनता से जुड़े मसलों को उठाते रहेंगे।'
उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल का हैक होना साबित करता है कि हम सभी की डिजिटल सेफ्टी नहीं है। कोई भी डिजिटल इंफॉर्मेशन को देखा जा सकता है, बदला जा सकता है और उसके साथ छेड़छाड़ भी किया जा सकता है।'
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिखी भद्दी गालियां
- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, साइबर सेल में करेंगे शिकायत
- सुरजेवाला ने कहा, 'ऐसी नीच हरकतों से हमारी आवाज को नहीं दबाया जा सकता'