चीन से तनातनी के बीच भारत ने किया ध्रुवास्त्र मिसाइल सफल परीक्षण, पूरी तरह से है मेड इन इंडिया

इस मिसाइल का कोई भी पार्ट विदेश से नहीं लाया गया है, बल्कि यह मिसाइल पूरी तरह से मेड इन इंडिया है. यह मिसाइल दुश्मन के टैंकों को पूरी तरह से ध्वस्त करने का माद्दा रखती है.

इस मिसाइल का कोई भी पार्ट विदेश से नहीं लाया गया है, बल्कि यह मिसाइल पूरी तरह से मेड इन इंडिया है. यह मिसाइल दुश्मन के टैंकों को पूरी तरह से ध्वस्त करने का माद्दा रखती है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Dhruvastra anti tank guided missile

चीन से तनातनी के बीच भारत ने किया ध्रुवास्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण( Photo Credit : ANI)

लद्दाख में सीमा पर चीन (China) से तनातनी के बीच भारत ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. देश की सेना को मजबूत करने के लिए भारत ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'ध्रुवास्त्र' (Dhruvastra) का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल का कोई भी पार्ट विदेश से नहीं लाया गया है, बल्कि यह मिसाइल पूरी तरह से मेड इन इंडिया है. यह मिसाइल दुश्मन के टैंकों को पूरी तरह से ध्वस्त करने का माद्दा रखती है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित करेंगे, भाषण पर दुनियाभर की निगाहें

'ध्रुवास्त्र' मिसाइल का परीक्षण 15 और 16 जुलाई को आईटीआर बालासोर (ओडिशा) में किया गया. पहले इस मिसाइल का नाम नाग मिसाइल (हेलिना) रखा गया था, जिसे अब डायरेक्ट और टॉप अटैक मोड में ध्रुवास्त्र एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का नाम दिया गया है. इसकी मारक क्षमता 4 किमी तक है. इस दायरे में यह किसी भी टैंक को उड़ा सकती है. ऐसे में डीआरडीओ और भारतीय सेना के लिए इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि अब वह किसी दूसरे देश पर ऐसी मिसाइलों के लिए निर्भर नहीं रहेंगे.

इस मिसाइल को हेलीकॉप्टर के जरिए दागा जाएगा. फिलहाल इसका परीक्षण बिना हेलीकॉप्टर के बिना किया गया है. परीक्षण के बाद अब इसे सेना को सौंप दिया जाएगा. भारतीय सेना का ध्रुव हेलिकॉप्टर इस मिसाइल से लैस होगा. भारत में ही निर्मित स्वदेशी हेलिकॉप्टर 'ध्रुव' की शानदार परफॉर्मेंस और अब इस पर सजने वाली 'ध्रुवास्त्र' मिसाइल का अचूक निशाना देख दुश्मनों के छक्के छूट जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते चीन को बहुत बड़ा झटका देगी मोदी सरकार, जानिए क्या है तैयारी

डीआरडीओ की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, 'ध्रुवास्त्र' एक तीसरी पीढ़ी की 'दागो और भूल जाओ' एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल प्रणाली है, जिसे आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर के लिए तैयार किया गया है. यह हर मौसम, दिन और रात के समय में भी दुश्मन के टैंकों को उड़ाने में सक्षम है. पारंपरिक कवच के साथ ही साथ विस्फोटक प्रतिक्रियाशील कवच के साथ युद्धक टैंकों को नष्ट कर सकती है.

Source : News Nation Bureau

indian-army Dhruvastra Missile
      
Advertisment