logo-image

कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश देने के बावजूद भाजपा ने मुलायम सिंह का किया सम्मान: यूपी पर्यटन मंत्री

कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश देने के बावजूद भाजपा ने मुलायम सिंह का किया सम्मान: यूपी पर्यटन मंत्री

Updated on: 27 Jan 2023, 10:20 AM

इटावा:

उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि सपा नेता रामचरितमानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं।

उन्होंने विवाद पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठाया।

उन्होंने उन्हें संकीर्ण सोच वाला बताते हुए कहा कि यह उनके व्यवहार में झलकता है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, भाजपा का दिल बड़ा है, यह इस बात से जाहिर होता है कि अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश देने के बावजूद हमने मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण दिया। हमारे नेता बड़े दिल और क्षमाशील प्रकृति के हैं।

उन्होंने कहा, जब कल्याण सिंह की मृत्यु हुई, तो अखिलेश, दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर नहीं गए। लेकिन जब मुलायम सिंह का निधन हुआ तो कल्याण सिंह के बेटे राजवीर उन्हें श्रद्धांजलि देने गए।

सपा सांसद डिंपल यादव की मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग पर पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, जब वह प्रधानमंत्री बनेंगी, तो वह ऐसा कर सकती हैं। हमारी शुभकामनाएं उनके लिए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.