आज एक टेबल पर आएंगे भारत और चीन के वार्ताकार, दुनिया भर की निगाहें टिकीं

आज शनिवार को लद्दाख के चुशूल के सामने मोल्डो में भारत और चीन के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारी एक टेबल पर LAC पर जारी गतिरोध को लेकर बातचीत करेंगे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
indian army ladakh

आज 9 बजे एक टेबल पर आएंगे भारत-चीन के वार्ताकार, दुनिया की निगाह टिकीं( Photo Credit : File Photo)

आज शनिवार को सुबह 9 बजे लद्दाख के चुशूल के सामने मोल्डो में भारत और चीन के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारी एक टेबल पर LAC पर जारी गतिरोध को लेकर बातचीत करेंगे. भारतीय दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के अधिकारी करेंगे तो चीनी दल का नेतृत्‍व उनके समान स्‍तर के अधिकारी करेंगे. बैठक में दोनों तरफ से ब्रिग्रेडियर स्तर के एरिया कमांडर भी मौजूद रहेंगे. कॉर्प कमांडर स्तर के अधिकारियों के बीच बातचीत पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हैं. खासतौर से अमेरिका भी भारत और चीन के बीच जारी तनाव पर नजर बनाए हुए है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : 'चीन के कब्जे में भारत का 40 KM', राहुल ने रिटायर्ड जनरल का लेख शेयर कर कहा-देशभक्त जरूर पढ़ें

मोल्डो, जहां बातचीत हो रही है, वह टकराव की जगह से करीब 20 किलोमीटर दूर है. इससे पहले भी भारत और चीन में डिविजनल कमांडर स्तर की बैठक हो चुकी है, जिसका कोई खास नतीजा नहीं निकला था. अब सबकी नजर इसपर रहेगी कि यह बैठक तनाव कम करने में कारगर साबित होगा या नहीं.

बताया जा रहा है कि भारतीय दल बातचीत में पैंगोंग त्सो, गलवान घाटी और डेमचोक में तनाव कम करने का ठोस प्रस्ताव रखेगा. इन्‍हीं तीन इलाकों में करीब एक माह से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. गलवान में तो हालात बेहतर हुए हैं लेकिन पैंगोंग त्सो को लेकर तनाव अधिक है.

तनाव के बीच पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वेस्टर्न थियेटर कमांड की आधिकारिक वेबसाइट पर ये घोषणा की गई है कि चीन ने लेफ्टिनेंट जनरल शू किलिंग को नया कमांडर नियुक्त किया है. PLA की वेस्टर्न थियेटर कमांड 3488 किलोमीटर लंबी LAC पर नजर रखती है. बैठक से ठीक पहले चीन ने यह फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें : रविशंकर प्रसाद ने कहा- राहुल की बातें तो उनके मुख्यमंत्री नहीं मानते हैं...वो क्या बोलेंगे

भारत और चीन के बीच पहली बार लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बात बातचीत होगी. मौजूदा विवाद में दोनों देशों के बीच अलग-अलग स्तर पर अब तक कम से कम 10 बार बातचीत हो चुकी है. लेकिन सब बेनतीजा रही. मई की शुरुआत में हुई झड़प के चलते दुनिया की दो सबसे बड़ी सेनाएं आमने-सामने आ गईं थीं. चुशूल के उत्तर में 4 प्वाइंट्स पर दोनों सेनाओं के सैनिक खड़े हैं. चीन जहां हदें तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ता है तो वहीं भारत हदें तोड़ने वाले को उसकी औकात दिखाने को प्रतिबद्ध है.

Source : News Nation Bureau

INDIA LAC china Ladakh harinder singh Indo-China Talks Leutinent General indian-army
      
Advertisment