New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/29/dabitinahusband-56.jpg)
Tina Dabi के मंगेतर प्रदीप गवांडे ने शेयर किया Unseen Video( Photo Credit : फोटो- @drpradeepgawande Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Tina Dabi के मंगेतर प्रदीप गवांडे ने शेयर किया Unseen Video( Photo Credit : फोटो- @drpradeepgawande Instagram)
भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2015 टॉपर टीना डाबी (Tina Dabi) दोबारा घर बसाने वाली हैं. टीना ने सोशल मीडिया पर अपने मंगेतर 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे (Tina Dabi Fiance) संग तस्वीर शेयर करते हुए ये खशखबरी दी है. टीना और उनके मंगेतर प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) के बीच 13 साल का उम्र का फासला है. प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. टीना डाबी ने तस्वीर के साथ लिखा, 'ये वो मुस्कान है, जो तुमने मुझे दी है.'
यह भी पढ़ें: Deepika Padukone हुईं 'नर्वस' तो लोगों ने किया ट्रोल, देखें वायरल Video
आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) भी टीना की तरह ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. प्रदीप गवांडे ने भी टीना के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वहीं अब प्रदीप गवांडे ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें टीना अपने मंगेतर के परिवार संग एक बर्थडे सेलिब्रेशन में दिखाई दे रही हैं. टीना को देखकर साफ पता चल रहा है कि वो प्रदीप गवांडे के परिवार के काफी करीब हैं.
बता दें कि टीना डाबी (Tina Dabi) का जन्म 9 नवंबर 1993 को हुआ था उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में साल 2015 में टॉप किया था. इसी साल सेकेंड टॉपर रहे अतहर आमिर खान संग टीना ने साल 2018 में शादी रचाई थी. शादी के 2 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से 2020 में तलाक ले लिया था.