पंजाब के तीन 'किसान' शिमला में गिरफ्तार, जानें वजह

पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने मीडिया को बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा कोर जोन की घोषणा के बाद रिज पर बैठक आयोजित करने पर प्रतिबंध है. उन्होंने कहा कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन या पुलिस से कोई अनुमति नहीं ली थी.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Three farmers of Punjab arrested in Shimla

पंजाब के तीन 'किसान' शिमला में गिरफ्तार( Photo Credit : IANS)

यहां तीन लोगों को ऐतिहासिक रिज मैदान में तीन विवादास्पद केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ बैठक आयोजित कर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. माना जा रहा है कि तीनों पंजाब के किसान (Punjab Farmers Protest) हैं. पुलिस ने दावा किया कि वे निषिद्ध जगह पर एक बैठक कर रहे थे, जबकि किसानों ने दावा किया कि अन्य पर्यटकों की तरह, वे नियमों का उल्लंघन किए बिना बस वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा कि उनके अधिकारों का उल्लंघन किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : जेपी नड्डा कौन हैं? क्या मेरे प्रोफेसर हैं : राहुल गांधी

पुलिस अधीक्षक मोहित चावला (SP Mohit Chawla) ने मीडिया (Media) को बताया कि उच्च न्यायालय (High Court) द्वारा कोर जोन की घोषणा के बाद रिज पर बैठक आयोजित करने पर प्रतिबंध है. उन्होंने कहा कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन या पुलिस (Police) से कोई अनुमति नहीं ली थी. चावला ने कहा, "उनपर भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : CPCB ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, यमुना प्रदूषण के केस में दिल्ली आदतन अपराधी है

पुलिस (Police) के मुताबिक, वे मोहाली के हैं और कृषि कानूनों के खिलाफ स्थानीय लोगों को प्रेरित करने के लिए सिंघू सीमा से आए थे. हिरासत में लिए गए लोगों में से एक ने कहा, "जब पुलिस ने हमें हिरासत में लिया, तब हम खड़े थे और उन पर चर्चा कर रहे थे. हमने कोई नारा नहीं लगाया. क्या यह लोकतंत्र है? क्या हम आजाद देश में रह रहे हैं?"

Source : IANS

पंजाब के किसान गिरफ्तार किसान गिरफ्तार Three farmers arrested Three farmers arrested in Shimla Three farmers punjab-farmers-protest Protesting Farmers Three farmers of Punjab arrested in Shimla Shimla किसान शिमला न्यूज
      
Advertisment