Advertisment

सोशिल मीडिया पर PM मोदी को जान से मारने की धमकी, आरोपी ट्यूशन टीचर निकला

धमकी देने वाले शेतल लोलियानी को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया. 25 मार्च को आरोपी शेतल लोलियानी की पोस्ट पर अहमदाबाद साइबर क्राइम के सोशल मीडिया मोनिटरिंग सेल की नजर पड़ी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
पीएम मोदी

pm modi( Photo Credit : social media )

Advertisment

धमकी देने वाले शेतल लोलियानी को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया. 25 मार्च को आरोपी शेतल लोलियानी की पोस्ट पर अहमदाबाद साइबर क्राइम के सोशल मीडिया मोनिटरिंग सेल की नजर पड़ी. फेसबुक पर आरोपी ने PM मोदी जान से मारने की धमकी के साथ और भी अनाब शनाप पोस्ट किया. साइबर क्राइम की ओर से कहा गया कि आरोपी ने पीएम मोदी को धमकी देने के और सार्वजनिक शांति भंग करने का काम किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से 25 मार्च को रात के 11:45 बजे आरोपी को अहमदाबाद साइबर क्राइम ने हिरासत में लिया था और आरोपी के पास से एक मोबाइल जब्त किया गया.

ये भी पढ़ेंः सांसदी जाने के बाद अब बंगला खाली करने का नोटिस, राहुल गांधी की बढ़ी मुसीबत

साइबर क्राइम के एसीपी जितेंद्र यादव ने बताया की साइबर क्राइम की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की टीम की मॉनिटरिंग के दौरान यह पोस्ट सामने आई थी, जिसमें पीएम मोदी   को मार डालने की धमकी भरी पोस्ट की थी.  इस बात को लेकर टेक्निकल टीम ने जांच शुरू की.  इसमें आरोपी शीतल लोलियानी पकड़ा गया. आरोपी नडियाद का है और वह ट्यूशन क्लासिस चलाता है इस पोस्ट के संदर्भ में आरोपी से पूछताछ की गई जिसमें आरोपी सच्चाई नहीं बता रहे हैं. पोस्ट करने कि पीछे मकसद क्या है और जो दूसरी पोस्ट दी गई है उसको लेकर डिटेल इन्वेस्टिगेशन चल रही है.

बताया जा रहा है कि आरोपी की पुलिस ने पूरी सोशल मीडिया प्रोफाइल चेक की है. इसके साथ उसका फोन भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस जांच में जुटी हुई कि आरोपी किसी सदिग्ध मामलों से जुड़ा तो नहीं हैं. हालांकि आसपास लोगों का कहना है कि उसकी पहचान एक टीचर के रूप में रही है. इस मामले में पुलिस पूरी तहकीकात करने में जुटी हुई है. 

Source : News Nation Bureau

newsnation Social Media tuition teacher Cyber ​​Crime PM modi newsnationtv
Advertisment
Advertisment
Advertisment