सांसदी जाने के बाद अब बंगला खाली करने का नोटिस, राहुल गांधी की बढ़ी मुसीबत

लोकसभा से सदस्यता जाने के बाद अब राहुल गांधी को सरकार की ओर से आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया है

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
rahul gandhi

राहुल गांधी, कांग्रेस नेता( Photo Credit : फाइल फोटो)

लोकसभा से सदस्यता जाने के बाद अब राहुल गांधी को सरकार की ओर से आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जारी की है. राहुल गांधी को 22 अप्रैल से पहले बंगला खाली करना का नोटिस दिया गया है.  बता दें कि 24 मार्च ( शुक्रवार) को लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द कर दिया. राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे. वायनाड सीट खाली होने के बाद अब जल्द ही यहां पर चुनाव कराया जाएगा.

Advertisment

22 अप्रैल तक खाली करना होगा आवास

फिलहाल राहुल गांधी 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगले में रह रहे हैं. लोकसभा आवास समिति के नोटिस के मुताबिक, राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक अपना सरकारी आवास खाली करना होगा. 2004 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी को 12 तुगलक रोड पर सरकारी बंगला आवंटित किया गया था. तब से वह इसी बंगले में रह रहे थे, लेकिन अब लोकसभा आवास कमेटी ने उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस भेजा है. ऐसे में उन्हें 22 अप्रैल से पहले तक बंगला खाली करना होगा. बता दें कि मोदी सरनेम पर सूरत कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने यह फैसला सुनाया है. 

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case से ऐसे जुड़ा अतीक अहमद का नाम, जानें कौन था राजू पाल?

सूरत की अदालत के फैसले पर राहुल गांधी को नोटिस
सूरत की अदालत ने 2019 में मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी की ओर से की गई टिप्पणी पर सजा सुनाई है. कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है. इसके बाद पिछले हफ्ते शुक्रवार को  लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता को अयोग्य ठहरा दिया.

ह भी पढ़ें: नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाई गई चीता साशा की मौत, इस बीमारी से थी परेशान 

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में राहुल गांधी ने एक भावुक भाषण दिया था. राहुल गांधी ने कहा कि वह 52 साल के हो गए हैं, लेकिन उनके पास अपना घर नहीं है. 

rahul gandhi london remarks rahul gandhi latest speech cancellation of Rahul Gandhi membership rahul gandhi
      
Advertisment