logo-image

चीन से हुआ युद्ध तो ये देश देंगे भारत का साथ, बन रही ये रणनीति

कोरोना वायरस को लेकर पहले ही कई देश चीन के खिलाफ खड़े हो चुके हैं. इनमें अमेरिका का नाम सबसे ऊपर हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई मौकों पर कोरोना को चाइनीज वायरस कहकर संबोधित कर चुके हैं.

Updated on: 05 Sep 2020, 07:52 AM

नई दिल्ली:

चीन के साथ भारत का विवाद चरम पर है. गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद एलएसी पर माहौल कुछ नरम हुआ था लेकिन 29-30 अगस्त की रात पैंगोंग लेक में एक फिर चीनी सेना ने घुसपैठ की कोशिश की. भारत ने न सिर्फ चीनी सैनिकों को पीछे खदेड़ दिया बल्कि ब्लैक टॉप सहित कई महत्वपूर्ण चोटियों पर कब्जा कर लिया. भारत की इस कार्रवाई चीन तिलमिलाया हुआ है. दूसरी तरफ भारत लगातार कूटनीतिक स्तर पर भी चीन को मात देने की तैयारी कर रहा है.  

यह भी पढ़ेंः चीन के रक्षा मंत्री के साथ राजनाथ सिंह की हुई बैठक, ड्रैगन ने की पहल

कई देशों ने छोड़ा चीन का साथ
कोरोना वायरस को लेकर पहले ही कई देश चीन के खिलाफ खड़े हो चुके हैं. इनमें अमेरिका का नाम सबसे ऊपर हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई मौकों पर कोरोना को चाइनीज वायरस कहकर संबोधित कर चुके हैं. वहीं बाकी कसर टिकटॉक पर और हुआवे पर बैन लगाकर पूरी कर दी. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और जापान भी चीन के खिलाफ खड़े हो गए हैं. चीन के खिलाफ कई देश मोर्चा खोल चुके हैं. चीन के साथ देने के लिए इस समय सिर्फ पाकिस्तान और नॉर्थ कोरिया है. ये दोनों ही ऐसे देश हैं जो वैश्विक मंच पर अपनी साख खो चुके हैं.  

भारत के साथ ये देश

•        अमेरिका
•        जापान
•        ऑस्ट्रेलिया
•        फ्रांस
•        ब्रिटेन
•        जर्मनी
•        रूस  फिलहाल बीच का रास्ता इख्तियार किये हुए है

चीन के साथ ये देश

•        पकिस्तान
•        नार्थ कोरिया

यह भी पढ़ेंः PUBG के बदले अक्षय कुमार ला रहे हैं ऐक्शन गेम FAU-G, अगले महीने से कर सकेंगे डाउनलोड

चीन पर चौतरफा दबाव

•        अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत ने क्वैड स्ट्रैटजिक साझेदारी शुरू कर दी है
•        अमेरिका ने नाटो की तर्ज़ पर  क्वैड देशों की साझा सेना बनाने का इशारा किया है
•        भारत समेत दुनिया के कई देशों में बायकॉट चाइना मुहीम तेज़ हुई है
•        भारत ने 118 चाइनीज मोबाइल ऐप पर बैन लगाया है
•        भारत ने चीनी कंपनियों की ओर से किए जाने वाले इन्वेस्टमेंट के मानकों और नियमों को और कड़ा कर दिया है
•        भारत सरकार चीन के एनजीओ से जुड़े लोगों के वीजा ऐप्लीकेशन की स्क्रूटनी करने जा रही है

क्वाड से बढ़ जाएगी भारत की ताकत –

•        एयरक्राफ्ट करियर - क्वाड के पास कुल 27  एयरक्राफ्ट करियर होंगे, अभी भारत के पास 1 जबकि चीन के पास 2 एयरक्राफ्ट करियर है
•        सबमरीन - क्वाड के पास कुल 108  सबमरीन होंगे , अभी भारत के पास 16  और चीन के पास 74  सबमरीन हैं
•        फाइटर प्लेन - क्वाड के पास कुल 2984  फाइटर प्लेन होंगे ,अभी भारत के पास 538  जबकि चीन के पास 1232  फाइटर प्लेन है
•        कुल टैंक - क्वाड के पास कुल 11644  टैक होंगे , अभी भारत के पास 4294  जबकि चीन के पास 3500  टैंक हैं
•        कुल सैनिक - क्वाड के पास सैनिकों की कुल संख्या 3151160  हो जाएगी , अभी भारत के पास 1444000  जबकि चीन के पास 2183000  सैनिक हैं