सेना में अब जवान Facebook-Instagram समेत इन 89 एप का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

भारतीय सेना (Indian Army) के जवान, जेसीओ और अधिकारी अब सोशल मीडिये से लेकर ई-कॉमर्स तक कई प्लेटफॉर्मों पर इस्तेमाल होने वाले 89 एप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. उनकों इन एप को 15 जुलाई से पहले डिलीट करना होगा.

भारतीय सेना (Indian Army) के जवान, जेसीओ और अधिकारी अब सोशल मीडिये से लेकर ई-कॉमर्स तक कई प्लेटफॉर्मों पर इस्तेमाल होने वाले 89 एप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. उनकों इन एप को 15 जुलाई से पहले डिलीट करना होगा.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
अब 'ई-फास्टिंग' (E-Fasting) के जरिए दूर करें सोशल मीडिया (Social Media) की लत, ये हैं 7 तरीके

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

सेना के जवान, जेसीओ और अधिकारी अब सोशल मीडिये से लेकर ई-कॉमर्स तक कई प्लेटफॉर्मों पर इस्तेमाल होने वाले 89 एप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. उनकों इन एप को 15 जुलाई से पहले डिलीट करना होगा. सेना ने इन 89 एप पर उनके अकाउंट को बंद करने का आदेश दिया है. तय सीमा के बाद ऐसा न करने पर कार्रवाई हो सकती है.

Advertisment

रक्षा मंत्रालय की ओर से यह आदेश सभी कमान को भेजा गया है. मध्य कमान में आदेश आने के बाद सभी रेजीमेंट, बटालियन, यूनिट और ट्रेनिंग सेंटर में एप के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश दे दिया गया है. सुदूर तैना जवान, अफसर व जेसीओ इन एप से अपने परिवारों से वीडियो कॉलिंग करने के साथ मैसेज देकर संपर्क करते थे. चीन और पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसियों के दो मोर्चों पर साइबर वार के कुछ मामले आने के बाद सेना ने अपनी सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया है. मैसेजिंग प्लेटफार्म के वीचैट, क्यूक्यू, किक, ओवो, नींबूज, हेलो, क्यूजोन, शेयरइट, वाइबर, लाइन, आइमो, स्नो, टूटॉक व हाइक पर रोक गलाई जाएगी. जबकि वीडियो होस्टिंग एप टिकटॉक, लाइकी, समोसा, क्वाली पर रोक लगायी गई है.

यह भी पढ़ें- चीन की निकली 'हेकड़ी', हॉट स्प्रिंग्स एरिया किया बिल्कुल खाली, अन्य जगहों से भी चीनी सेना का पीछे हटना जारी

वहीं कंटेंट शेयरिंग के लिए इस्तेमाल में आने वाले एप शेयरइट, जेंडर, जापया, वेब ब्राउजर, यूसी ब्राउजर, यूसी ब्राउजर मिनी का इस्तेमाल अब नहीं किया जा सकेगा. वहीं वीडियो व लाइव स्ट्रीमिंग एप लाइवमी, बिगोलाइव, जूम, फास्ट फिल्म, वीमेट, अपलाइव, विगो वीडियो, यूटिलिटी एप, कैम स्कैनर, ब्यूटी प्लस, ट्रू कॉलर, गेमिंग एप, पबजी, नोनो लाइव, क्लैश इन किंग को भी बैन किया गया है.

यह भी पढ़ें- हॉट स्प्रिंग से पूरी तरह हटी भारत और चीन की सेनाएं

मोबाइल लीजेंड्स, ई-कॉमर्स, क्लब फैक्ट्री, अलीएक्सप्रेस, चाइनाब्रांड, गियरबेस्ट, बैंगगुड, मिनिल्न द बॉक्स, डीएक्स, एरिक ड्रेस, जाफुल, टीबी ड्रेस, मोडिलिटी, रोसेगल, शीन, रोमवी को भी न उपयोग करने के लिए आदेश दिए गए हैं. वहीं डेटिंग एप टिंडर, ट्रूलीमेडली, हैप्पन, आइसल, कॉफी मीट्स बगेल, वू, ओकेकूपिड,हिंगे, बाडू, अजर, बंबल, टनटन, एलाइट सिनलेस, टैग्ड, काउच सरफिंग, 360 सिक्यूरिटी एंटी वायरस, फेसबुक, बाइडू, इंस्टाग्राम, इल्लो, स्नैपचैट, ऑनलाइन बुक रीडिंग एप प्रतिलिपि, हेल्थ एप हील ऑफ वाइ, लाइफ स्टाइल एप पॉपक्सो, नॉलेज एप वोकल, म्यूजिक एप हंगामा, सांग्सडॉटपीके, ब्लॉगिंग एप येल्प, टम्बीर, रेडडीट, फेंड्सफीड और प्राइवेट ब्लॉक अब सैन्य कर्मियों के इस्तेमाल के लिए बैन है.

Source : News Nation Bureau

indian-army Social Media Facebook
      
Advertisment