भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज
Uttarakhand: केदारनाथ में दुखद हादसा, पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की मौत

भारत आ रहा है 'गेंमचेंजर' फाइटर जेट, फ्रांस से राफेल (Rafale) विमान रवाना

पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ जारी सीमा गतिरोध के बीच राफेल जेट जंगी विमानों की पहली खेप फ्रांस से भारत के लिए रवाना हो चुकी है.

पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ जारी सीमा गतिरोध के बीच राफेल जेट जंगी विमानों की पहली खेप फ्रांस से भारत के लिए रवाना हो चुकी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Rafale aircraft

भारत आ रहा है 'गेंमचेंजर' फाइटर जेट, फ्रांस से राफेल विमान रवाना( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि 'गेंमचेंजर' फाइटर जेट भारत आ रहा है. पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ जारी सीमा गतिरोध के बीच राफेल जेट जंगी विमानों की पहली खेप फ्रांस से भारत के लिए रवाना हो चुकी है. आज 5 राफेल विमानों ने तमाम सैन्य प्रक्रियाओं के बाद फ्रांस से भारत के लिए उड़ान भर ली है. फ्रांस के मैरिगनेक से यह फाइटर जेल भारतीय बेड़े में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं. फ्रांस में भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Rajasthan Political crisis LIVE: सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस लेकर कांग्रेस ने हाईकोर्ट पर मढ़ा दोष

फ्रांस से उड़ान भरने के बाद राफेल विमानों का बेड़ा 10 घंटे की दूरी तय करने के बाद सयुंक्त अरब अमीरात में फ्रांस के एयरबेस अल धफरा एयरबेस पर लैंड करेगा. इसके अगले दिन राफेल विमान सयुंक्त अरब अमीरात से अंबाला के लिए उड़ान भरेंगे. फ्रांस से यूएई की यात्रा के दौरान राफेल के साथ हवा में ईंधन भरने वाले 2 refuler भी आएंगे. भारतीय वायुसेना के पायलट जिन्होंने राफेल विमान के उड़ान की ट्रेनिंग ली है, वही विमानों को उड़ाकर भारत लेकर आएंगे.

यह भी पढ़ें: डरी कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट से वापस ले सकती है स्पीकर की याचिका, मामला फंस जाने का अंदेशा

पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप को 29 जुलाई को भारतीय वायुसेना में शामिल किए जाने की संभावना है. जबकि भारतीय वायुसेना का कहना है कि इन विमानों को शामिल किए जाने से संबंधित अंतिम समारोह अगस्त के दूसरे पखवाड़े में होगा. राफेल विमान 29 जुलाई को अंबाला वायुसेना स्टेशन पर लैंड करेंगे. वायुसेना के हवाई चालक दल और जमीनी चालक दल के सदस्यों ने अत्याधुनिक अस्त्र प्रणालियों सहित विमान से संबंधित समग्र प्रशिक्षण हासिल किया है और अब ये पूरी तरह परिचालित हैं. विमानों के पहुंचने के बाद के प्रयास विमान को जल्द से जल्द अभियानगत रूप से परिचालित करने पर केंद्रित होंगे.

Source : News Nation Bureau

Indian Airforce Rafale Rafale in india
      
Advertisment