logo-image

'D कंपनी' से जुड़े थे आतंकियों के तार, ISI के इशारे पर रची गई थी बड़ी साजिश

उत्तर प्रदेश एटीएस और दिल्ली पुलिस ने प्रयागराज से जिन छह आतंकियों को गिरफ्तार किया है, उनके पीछे इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ माना जा रहा है.

Updated on: 14 Sep 2021, 11:56 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश एटीएस और दिल्ली पुलिस ने प्रयागराज से जिन छह आतंकियों को गिरफ्तार किया है, उनके पीछे इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ माना जा रहा है. खबर तो यहां तक है कि इन आतंकियों को किसी और ने नहीं, बल्कि डी कंपनी ने ही ट्रेंड किया है. सूत्रों के अनुसार डी कंपनी पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के दबाव में थी. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से आईएसआई डी कंपनी को नकारा मानकर चल रही है. सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि आईएसआई के कहने पर ही डी कंपनी ने शामिल और दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम ने आतंकियों की भर्ती शुरू की थी. जिसकी एक वजह से आईएसआई के सामने डी कंपनी द्वारा अपनी प्रतिष्ठा बचाना भी मानी जा रही है. 

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन परीक्षा से पहले विश्वविद्यालय करें स्थानीय परिस्थितियों का आंकलन: UGC

खुफिया सूत्रों के अनुसार पुलिस के हत्थे चढ़े सभी 6 आतंकियों के तार पंजाब के टिफिन बम केस से जुड़े हो सकते हैं. यहां पुलिस को टिफिन बम के साथ 5 हैंड ग्रेनेड और 100 गोलियां बरामद की थी. दरअसल, पिछले माह पुलिस ने एक बड़े आतंक का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद पंजाब हाई अलर्ट मोड में आ गया था. आपको बता दें कि आतंकवाद को लेकर पूरी दुनिया में फजीहत झेल चुका पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. भारत को लेकर पाकिस्तान लगातार नापाक मंसूबे रखे हुए है. इसका ताजा उदाहरण दिल्ली पुलिस की ओर से किए गए खुलासे में देखने को मिला है. दरअसल, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पाकिस्तान की बड़ी नापाक साजिश को नाकाम कर दिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो पाकिस्तानी समेत 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन खूंखार आतंकवादियों की गिरफ्तारी दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से की है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आतंकियों ने पाकिस्तान में आतंकवादी की ट्रेनिंग ली थी. जिसके बाद ये आतंकवादी कई राज्यों में बड़े हमले करने के फिराक में थे. पाकिस्तान के इस बड़े खुलासे को लेकर दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में CFI के सदस्यों पर पुलिस ने की लाठीचार्ज, एनईपी के खिलाफ कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मल्टी स्टेट ऑपरेशन में 6 आतंकियों को अरेस्ट किया गया है, जिनमें 2 पाक से इसी साल ट्रेनिंग लेकर आए हैं. उन्होंने बताया कि इनपुट मिला था आतंकियों द्वारा भारत के कुछ शहरों को दहलाने की साजिश रची जा रही है. जिस पर टीम गठित की गई, टेक्निकल इनपुट के आधार पर पता चला की कई स्टेट में फैला नेटवर्क है. जिसके चलते कई राज्यों में रेड की गई. इस दौरान महाराष्ट्र में सबसे पहले समीर को अरेस्ट किया गया, फिर दिल्ली से 2, इसके बाद उत्तर प्रदेश एटीएस के साथ मिलकर 3 और अरेस्ट किए गए.  पुलिस की गिरफ्त में आए जान मोहमद महारास्तर, ओसामा जामिया नगर, जीशान इलाहबाद यूपी निवासी, अबू कमर दिल्ली से, आमिर जावेद लखनऊ का रहने वाला है.