बेंगलुरु में CFI के सदस्यों पर पुलिस ने की लाठीचार्ज, एनईपी के खिलाफ कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

आज बेंगलुरु में CFI के सदस्यों ने नेशनल एजुकेशन पालिसी यानी एनईपी के खिलाफ विधानसभा घेराव का आह्वान किया था और बेंगलुरु के मैसूरु बैंक सर्किल से जब इन सदस्यों विधानसभा के तरफ जाने की कोशिश की तो पुलिस ने इन्हें रोका और जब यह रूके नही तो पुलिस ने इन पर लाठीचार्ज किया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
CFI members in Bangalore

CFI members in Bangalore( Photo Credit : News Nation)

आज बेंगलुरु में CFI के सदस्यों ने नेशनल एजुकेशन पालिसी यानी एनईपी के खिलाफ विधानसभा घेराव का आह्वान किया था और बेंगलुरु  के मैसूरु बैंक सर्किल से जब इन सदस्यों विधान सौदा के तरफ जाने की कोशिश की तो पुलिस ने इन्हें रोका और जब यह रूके नही तो पुलिस ने इन पर लाठीचार्ज किया ।CFI मांग कर रहा है कि एनईपी को तुरंत वापस लिया जाए. गौरतलब है कि कर्नाटका पहला प्रदेश है जिसने एनईपी को लागू किया है. कांग्रेस बी मांग कर रहा है एनईपी को वापस लेने की.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment