/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/02/ed-officer-arrested-92.jpg)
ED Officer arrested ( Photo Credit : ANI)
Tamin Nadu: तमिलनाडु में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक वरिष्ठ अधिकारी को सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने 20 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. गिरफ्तार किया गया ईडी अधिकारी एक सरकारी अधिकारी से घूस ले रहा था. आरोपी अधिकारी का नाम अंकित तिवारी बताया जा रहा है. अंकित तिवारी मदुरै स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात था. इसके बाद अंकित तिवारी से जुड़े मामले के संबंध में मदुरै के ईडी कार्यालय में भी छापेमारी की गई. इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों को ईडी के दफ्तर के बार तैनात किया गया.
अन्य अधिकारियों की मिलीभगत का शक
दरअसल, इस मामले में ईडी के अन्य अधिकारियों की मिलीभगत होने का भी शक है. इसी आधार पर ईडी के ही दफ्तर में छापेमारी की गई. डीवीएसी ने एक बयान में कहा कि अंकित तिवारी को डिंडीगुल में शुक्रवार को हिरासत में लिया गया. उसके बाद उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. अदालत ने आरोपी अधिकारी को 15 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले अधिकारियों ने अंकित तिवारी से गहन पूछताछ की. डीवीएसी ने कहा कि हमारी टीम इस बात की जांच की जा रही है कि क्या आरोपी अधिकारी ने पहले भी किसी अन्य को ब्लैकमेल या धमकी देकर रिश्वत ली थी.
#WATCH | Tamil Nadu: CRPF personnel arrive at the ED sub-zonal office in Madurai where DVAC officers are conducting searches in connection with the case involving ED officer Ankit Tiwari.
ED officer Ankit Tiwari was caught red-handed while accepting a bribe of Rs 20 lakhs from… pic.twitter.com/784kmqREEL
— ANI (@ANI) December 1, 2023
कार्रवाई से बचने के लिए मांगी रिश्वत
डीवीएसी ने दावा किया है कि सरकारी कर्मचारी जब मदुरै पहुंचा तो अंकित तिवारी ने मामले में कानूनी कार्रवाई से बचने के एवज में उससे तीन करोड़ रुपये देने की बात कही. इसके बाद उससे कहा गया कि उसने अपने वरिष्ठों से बात की और उनके निर्देशों के अनुसार वह 51 लाख रुपये लेने के लिए राजी हो गए हैं. इसके बाद एक नवंबर को कर्मचारी ने अंकित को 20 लाख रुपये दिए. बाद में तिवारी ने कर्मचारी को व्हाट्सएप कॉल और टेक्स्ट मैसेज करके कई बार धमकी दी कि उसे 51 लाख रुपये की पूरी राशि का भुगतान करना होगा, नहीं तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में गिरा पारा, देश के इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
इसके बाद सरकारी कर्चमारी को उसपर कुछ शक हुआ. सरकारी कर्मचारी ने गुरुवार को ईडी अधिकारी के खिलाफ डिंडीगुल जिला सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी इकाई में शिकायत की. इसके बाद शुक्रवार को डीवीएसी के अधिकारियों ने अंकित तिवारी को शिकायतकर्ता से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. बयान में कहा गया है कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सुबह 10.30 बजे ईडी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इस संबंध में कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
HIGHLIGHTS
- घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया ईडी अधिकारी
- सरकारी कर्मचारी से ले रहा था रिश्वत
- 51 लाख रुपये की मांगी थी रिश्वत
Source : News Nation Bureau