logo-image

जेनेवा में भारत विरोधी पोस्टरों का विरोध, स्विस राजदूत तलब

जेनेवा में भारत विरोधी पोस्टरों का विरोध, स्विस राजदूत तलब

Updated on: 05 Mar 2023, 09:25 PM

नई दिल्ली:

विदेश मंत्रालय ने रविवार को स्विस दूत को तलब किया और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी पोस्टर लगाने का मुद्दा उठाया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

स्विस राजदूत ने मंत्रालय को बताया कि बर्न को भारत की चिंताओं से पूरी गंभीरता से अवगत कराया जाएगा। सूत्रों ने कहा, विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) ने आज स्विस राजदूत को बुलाया और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने निराधार और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी पोस्टरों का मुद्दा उठाया।

राजदूत ने कहा कि जिनेवा में पोस्टर सार्वजनिक जगह का हिस्सा हैं, लेकिन किसी भी तरह से सरकार इसका समर्थन नहीं करती है और न ही वह स्विस सरकार की स्थिति को दर्शाती हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.