New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/12/sunil-chandra-60.jpg)
अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे सुशील चंद्रा, आज जारी होगी अधिसूचना( Photo Credit : न्यूज नेशन)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे सुशील चंद्रा, आज जारी होगी अधिसूचना( Photo Credit : न्यूज नेशन)
सुशील कुमार चंद्रा देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसकी अनुमित दे दी है. बताया जा रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए आज अधिसूचना जारी होगी. बता दें कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है. जानकारी के मुताबिक वह 13 अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे. फिलहाल निवर्तमान सीईसी सुनील अरोड़ा यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वह 14 मई 2022 को अपने इस नए पदभार से मुक्त होंगे. उनके नेतृत्व में निर्वाचन आयोग गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव कराएगा.
यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट का बड़ी संख्या में स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, 1 घंटा देरी से बैठेंगी सभी बेंच
सबसे वरिष्ठ आयुक्त को मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त करने की परंपरा के अनुरूप सरकार ने ‘निर्वाचन सदन’ में शीर्ष पद के लिये उनके नाम को स्वीकृति दे दी है. चंद्रा 13 अप्रैल को पदभार संभालेंगे. चंद्रा को लोकसभा चनावों से पहले 14 फरवरी 2019 को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था. वे 14 मई 2022 तक इस पद पर बने रहेंगे. निर्वाचन आयोग में कार्यभार संभालने से पूर्व चंद्रा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष थे.
इन राज्यों में कराएंगे चुनाव
वह 14 मई 2022 को अपने इस नए पदभार से मुक्त होंगे. उनके नेतृत्व में निर्वाचन आयोग गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव कराएगा. गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब विधान सभा का कार्यकाल अगले साल मार्च में विभिन्न तारीखों पर पूरा हो रहा है. उत्तर प्रदेश विधान सभा का कार्यकाल अगले साल 14 मई को पूरा हो रहा है. निर्वाचन आयोग में कार्यभार संभालने से पूर्व चंद्रा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष थे.
यह भी पढ़ेंः Corona कहरः एक दिन में 1.69 लाख नए मामले, 5 राज्यों में 71 फीसदी मरीज
चंद्रा का करियर
सुशील चंद्रा 1980 बैच के आईआरएस ऑफिस हैं. वे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात और महारष्ट्र में अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं. रुड़की यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले चंद्र ने देहरादून के DAV कॉलेज से LLB की पढ़ाई की है. इंटरनेशनल टैक्सेशन में उनकी काफी मजबूत पकड़ रही है.
HIGHLIGHTS