Advertisment

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर ट्रस्ट का होगा ऑडिट

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ किया कि साल 2020 में ऑडिट कराने को लेकर दिया उसका आदेश सिर्फ मंदिर तक सीमित नहीं है, ये ट्रस्ट पर भी लागू होगा. कोर्ट ने तीन महीने में ऑडिट पूरा करने का निर्देश दिया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
supreme Court

सुप्रीम कोर्ट( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

केरल के मशहूर पद्मनाभस्वामी मंदिर ट्रस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर ट्रस्ट के ऑडिट का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ किया कि साल 2020 में ऑडिट कराने को लेकर दिया उसका आदेश सिर्फ मंदिर तक सीमित नहीं है, ये ट्रस्ट पर भी लागू होगा. कोर्ट ने तीन महीने में ऑडिट पूरा करने का निर्देश दिया है. त्रावणकोर के शाही परिवार की ओर से संचालित ट्रस्ट ने 25 साल के ऑडिट किये जाने के आदेश से छूट की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने आज खारिज कर दिया. 

यह भी पढ़ेंः पंजाब कैबिनेट में सर्वे के आधार पर मिलेगा मंत्री पद, दागी चेहरे नहीं चाहता कांग्रेस आलाकमान

गौरतलब है कि बीते साल सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के प्रशासन की जिम्मेदार त्रावणकोर शाही परिवार की एक प्रशासनिक समिति को सौंप दिया था. आपको बता दें श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर ट्रस्ट भी तत्कालीन त्रावणकोर शाही परिवार के द्वारा बनाया गया था. मंदिर के ऑडिट के लगी एक निजी सीए फर्म ने मंदिर ट्रस्ट से बीते 25 साल का आय व्यय का रिकॉर्ड जमा करने के लिए कहा था. इस के मद्देनजर ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मंदिर ट्रस्ट ने तर्क दिया था कि मंदिर के धार्मिक अनुष्ठानों के संचालन के लिए 1965 में गठित एक स्वतंत्र संस्था है और मंदिर के दिन-प्रतिदिन के प्रशासन में मंदिर ट्रस्ट की कोई भूमिका नहीं है.

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी यात्रा पर रवाना, विस्तार से जानिए कैसा रहेगा कार्यकम

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 13 जुलाई 2020 को केरल हाई कोर्ट के जनवरी 2011 के फैसले को पलटते हुए फैसला दिया कि पद्मनाभस्वामी मंदिर का प्रशासन और नियंत्रण पूर्ववर्ती त्रावणकोर शाही परिवार द्वारा किया जाएगा. इससे पहले जून 2011 में सुप्रीम कोर्ट ने पुरातत्व विभाग तथा अग्निशमन विभाग को निर्देश दिया कि मंदिर के गुप्त तहखाने को खोलें और उसमें रखी वस्तुओं का निरीक्षण करें. ऐसा संभावना जताई जा रही है कि मंदिर के इन तहखानों में करीब 2 लाख करोड़ की संपत्ति हो सकती है. हालांकि अभी भी तहखाने-बी को नहीं खोला गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस तहखाने को खोलने पर रोक लगा दी है. 

Advertisment
Advertisment
Advertisment