SC से MP स्थानीय निकाय चुनाव में OBC Reservation को मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट ने वार्ड आधार और पंचायत आधार पर सभी 23 हजार सीटों पर 50 प्रतिशत से कम आरक्षण को मंजूरी दी है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
SC

मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम फैसला.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश स्थानीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आरक्षण को बुधवार को मंजूरी दे दी. जस्टिस ए एम खाननविल्कर की अगुवाई वाली खंडपीठ ने राज्य चुनाव आयोग को एक सप्ताह के अंदर स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया. ओबीसी से ताल्लुक रखने वाले याचिकाकर्ताओं की ओर से पैरवी कर रहे वकील शशांक रतनू ने बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दलील दी थी कि सरकार की गलतियों का खामियाजा ओबीसी को नहीं भुगतना चाहिए. मध्यप्रदेश सरकार ने साल 2011 की जनगणना के आंकड़े भी ओबीसी आरक्षण देने के लिये पेश किए. इस आंकड़े के मुताबिक राज्य की कुल आबादी में 51 प्रतिशत लोग ओबीसी से हैं. राज्य सरकार का मामना है कि अगर जनसंख्या (Population) के आधार पर ओबीसी आरक्षण दिया जाये तो उनके साथ न्याय होगा.

Advertisment

23 हजार सीटों पर 50 फीसद से कम आरक्षण
शशांक रतनू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने वार्ड आधार और पंचायत आधार पर सभी 23 हजार सीटों पर 50 प्रतिशत से कम आरक्षण को मंजूरी दी है. सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश के राज्य चुनाव आयोग को 10 मई को निर्देश दिया था कि वह दो सप्ताह के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव की शुरुआत करे. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि जब तक मध्यप्रदेश सरकार आरक्षण देने के लिए जरूरी तीनों प्रावधानों को पूरा नहीं करती तब तक ओबीसी आरक्षण नहीं दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः गुजरात के मोरबी में नमक फैक्ट्री की दीवार धंसी, 12 मजदूरों की मौत- कई दबे

मध्य प्रदेश ने मंगलवार को ओबीसी आयोग की रिपोर्ट दी थी
मध्यप्रदेश सरकार ने इसी सिलसिले में गत मंगलवार को ओबीसी आयोग की दूसरी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश की थी. राज्य सरकार का कहना था कि ओबीसी आयोग की रिपोर्ट स्थानीय निकाय आधारित आरक्षण प्रतिशत से संबंधित है और अदालत को रिपोर्ट पर भरोसा करना चाहिए. मध्यप्रदेश सरकार ने यह भी आग्रह किया था कि सुप्रीम कोर्ट उसे इस रिपोर्ट के आधार पर ओबीसी आरक्षण दिए जाने के संबंध में अधिसूचना जारी करने की अनुमति दे.

HIGHLIGHTS

  • राज्य की कुल आबादी में 51 प्रतिशत लोग ओबीसी से
  • सप्ताह भीतर स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी
  • ओबीसी आयोग की दूसरी रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण
मध्य प्रदेश Corporation Elections ओबीसी आरक्षण Supreme Court madhya-pradesh स्थानीय निकाय चुनाव OBC reservation सुप्रीम कोर्ट municipal elections
      
Advertisment