गुजरात के मोरबी में नमक फैक्ट्री की दीवार धंसी, 12 मजदूरों की मौत- कई दबे

गुजरात के मोरबी स्थित हलवद इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 12 मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में 30 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जाता है कि हलवद जीआईडीसी के सागर साल्ट नाम की कंपनी में दीवार गिरने से तकरीबन 30 मजदूर दब गए. राहत और बचाव कार्य तेजी के साथ किया किया रहा है. अभी तक यहां से 12 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं.

author-image
Keshav Kumar
एडिट
New Update
Morbi aacident 12

गुजरात के मोरबी में नमक फैक्ट्री की दीवार धंसी, 12 मजदूरों की मौत- कई ( Photo Credit : ANI)

गुजरात के मोरबी स्थित हलवद इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 12 मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में 30 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जाता है कि हलवद जीआईडीसी के सागर साल्ट नाम की कंपनी में दीवार गिरने से तकरीबन 30 मजदूर दब गए. राहत और बचाव कार्य तेजी के साथ किया किया रहा है. अभी तक यहां से 12 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं. जेसीबी की मदद से दबे हुए लोगों को निकालने की कार्रवाई की जा रही है. अब तक 12 मजदूरों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं.  इसके साथ ही और भी मजदूरों के मरने की आशंका जताई जा रही है. हादसे पर दुख जताते हुए राज्य मंत्री बृजेश मेरजा ने कहा है कि सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है.

Advertisment

काफी जर्जर थी दीवार 
मोरबी जिले के हलवद में सागर साल्ट नाम की कंपनी में यह हादसा हुआ है. इस कंपनी में नमक तैयार किया जाता है. बताया जा रहा है कि दीवार काफी जर्जर हो चुकी थी और जर्जर होने की वजह से वह धराशायी हो गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त कंपनी में मजदूर नमक की बोरियों की रैक लगा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ हो गया, जिसकी वजह से वहां काम कर रहे मजदूर दीवार के नीचे दब गए. 

घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद
हादसे की सूचना मिलते ही जिले के प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने मीडिया से बताया कि मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी और कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है. अभी तक 12 शव निकाले जा चुके हैं. इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.  

Source : Purab Patel

sagar salt factory in 12 people died sagar salt factory in video morabee mein deevaar gir gae sagar salt factory in hadsa morabee mein deevaar gir gaee video morbi news the wall fell in morbi morbi's halvad gidc collapsed sagar salt factory in halvad gidc
      
Advertisment