10 राज्यों में हिंदू हैं अल्पसंख्यक तो उन्हें क्यों नहीं मिल रहा लाभ

देश के 10 राज्यों में हिंदुओं की संख्या कम होने के बाद भी अल्पसंख्यक वर्ग का लाभ नहीं मिलने के खिलाफ दायर याचिका पर मगंलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने विभिन्न राज्य सरकारों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए 3 महीने का समय दिया है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Supre Court

Supreme Court( Photo Credit : File Photo)

देश के 10 राज्यों में हिंदुओं की संख्या कम होने के बाद भी अल्पसंख्यक वर्ग का लाभ नहीं मिलने के खिलाफ दायर याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने विभिन्न राज्य सरकारों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए तीन महीने का समय दिया है, जहां वे अन्य समुदायों से संख्या में कम हैं. इससे संबंधित में भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई के दौरान ये बातें कही.

Advertisment

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से केंद्र सरकार को मिले नोटिस के जवाब में केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार को एक हलफनामा देकर कहा था कि अल्पसंख्यकों को अधिसूचित करने की शक्ति केंद्र सरकार के पास है और इस संबंध में कोई भी निर्णय राज्य सरकार और अन्य हितधारकों के साथ चर्चा के बाद लिया जाएगा. इसपर कोर्ट ने सरकारी पक्ष से कहा कि हलफनामे को अंतिम रूप देने से पहले और विचार करना चाहिए था. इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र से राज्यों के साथ परामर्श प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है. पीठ ने केंद्र से कहा कि जिन राज्यों में हिंदुओं की संख्या अन्य समुदायों से कम है, वहां हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने के संबंध में राज्यों के साथ परामर्श करना चाहती है, तो उसे ऐसा करना चाहिए.

राज्यों में कम आबादी वाले समुदायों को दें अल्पसंख्यक का दर्जा 
गौरतलब है कि इससे पहले मार्च में केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत को बताया कि कुछ राज्यों में जहां हिंदू या अन्य समुदाय कम संख्या में हैं, उन्हें अपने स्वयं के क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदाय घोषित कर सकते हैं, ताकि वे अपने संस्थानों की स्थापना और प्रशासन कर सकें. लिहाजा, केंद्र सरकार  के नए हलफनामे पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई. इसके साथ ही पीठ ने केंद्र से कहा कि जिन राज्यों में हिंदुओं की संख्या अन्य समुदायों से कम है, वहां हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने के संबंध में राज्यों के साथ परामर्श करना चाहती है, तो उसे ऐसा करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- इस विदेशी लड़के ने 16 महिलाओं से दोस्ती कर ऐसे ठगे 1.60 करोड़

केंद्र में  छह समुदायों को प्राप्त है अल्पसंख्यक का दर्जा
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को हलफनामा दाखिल करते हुए कहा कि केंद्र ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम, 1992 की धारा 2सी के तहत छह समुदायों को अल्पसंख्यक समुदायों के रूप में अधिसूचित किया है.

HIGHLIGHTS

  • केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने पूछा सवाल
  • अगस्त से पहले मांगा सरकार से जवाब
  • विचार-विमर्श के लिए दिया 3 महीने का वक्त
hindu minority status Supreme Court supreme court order on hindu minority status Minority Status hindu minority in 9 states Hindu Minority hindu minority states in india
      
Advertisment