पिनाका-ER का सफल परीक्षण, 44 सेकंड में 72 रॉकेट दागने की क्षमता

विस्तारित रेंज पिनाका (पिनाका-ER) मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का पोखरण रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. इस सिस्टम का डिजाइन डीआरडीओ प्रयोगशाला में तैयार किया गया है.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Extended Range Pinaka

Extended Range Pinaka( Photo Credit : ANI)

पिनाका रॉकेट लांचर प्रणाली की क्षमता को बढ़ाते हुए डीआरडीओ ने शनिवार को विस्तारित रेंज पिनाका (पिनाका-ER) मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का पोखरण रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. इस सिस्टम का डिजाइन डीआरडीओ प्रयोगशाला में तैयार किया गया है. इस रॉकेट सिस्टम को पुणे स्थित आयुध अनुसंधान एवं विकास स्थापना (ARDE) और उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (HEMRL) दोनों ने मिलकर बनाया है. सफल परीक्षण के बाद इसे सेना में शामिल कर लिया गया है. ईआर पिनाका पिछले एक दशक से सेना में सेवा दे रही पिनाका का उन्नत संस्करण है. इस प्रणाली को नई टेक्नोलॉजी के साथ उभरती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : जमीन से हवा में मार करती है ये मिसाइल, DRDO ने किया सफल परीक्षण

डीआरडीओ के अनुसार, Pinaka का अपग्रेड वर्जन ही पिनाका-ER है. पिनाका सेना में पहले से इस्तेमाल हो रही है. यह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर तैयार की गई है जो सेना में पिछले एक दशक से है. पिछले कुछ समय से चीन के साथ चले आ रहे गतिरोध को देखते हुए Pinaka को हाल ही में चीन बॉर्डर पर तैनात किया गया है. पिनाका-ER की कुल रेंज 70 किलोमीटर है जो मौजूदा पिनाका की 45 किलोमीटर रेंज से 25 किलोमीटर अधिक है. पिनाका एक आर्टिलरी मल्टी बैरल रॉकेट सिस्टम है जिससे 44 सेकंड में 72 रॉकेट दागे जा सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

रॉकेट DRDO Pokhran 72 rockets in 44 seconds rocket launcher पोखरण Pinaka-ER डीआरडीओ Successful test पिनाका-ER
      
Advertisment